चरखी दादरी: दिल्ली बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर किसानों के पक्ष में इंकलाब युवा मोर्चा और अन्नदाता किसान यूनियन ने सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने राशन से भरे वाहनों को दिल्ली बार्डर पर भिजवाया.
इंकलाब युवा मोर्चा और अन्नदाता किसान यूनियन ने संयुक्त रूप से रोज गार्डन के समक्ष एकजुट होकर सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि पिछले दो सप्ताह से लाखों किसान दिल्ली के बार्डरों पर रात-दिन डटे हुए हैं और अपनी मांगों को पूरा करवाने की मांग कर रहे हैं. सर्द भरी रातों में बार्डर पर डटे किसानों की केंद्र सरकार द्वारा मांगे पूरी नहीं की जा रही हैं. ऐसे में वे किसानों के आंदोलन को समर्थन देने राशन से भरे वाहनों के साथ दिल्ली कूच कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:चरखी दादरी: बाजरे की खरीद नहीं होने पर भड़के आढती और किसानों ने मंडी गेट पर जड़ा ताला
इंकलाब युवा मोर्चा के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा कि दिल्ली सीमाओं पर किसानों के समर्थन में आंदोलन कर रहे सदस्यों के लिए किसानों की जी-जान से मदद की जा रही है. इसी कड़ी में खाद्य सामग्री और दवाई लेकर दिल्ली के लिए कूच कर रहे हैं और दिल्ली जीतने के बाद ही वापिस लौटेंगे.