ETV Bharat / state

पहलवान बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट ने की शादी, सात के बजाए 8 फेरे लिए - Bajrang Punia Sangeeta Phogat wedding

द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर पहलवान की तीसरे नंबर की बेटी संगीता फोगाट ने बुधवार को विश्व के नंबर वन पहलवान बजरंग पूनिया के साथ शादी कर ली है. दोनों ने सात की जगह आठ फेरे लेते हुए बेटी बचाओ अभियान को आगे बढ़ाया.

Wrestlers Bajrang Punia and Sangeeta Phogat got married in Charkhi Dadri
Wrestlers Bajrang Punia and Sangeeta Phogat got married in Charkhi Dadri
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 8:49 AM IST

Updated : Nov 26, 2020, 9:45 AM IST

चरखी दादरी: द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर पहलवान की तीसरे नंबर की बेटी और दंगल गर्ल गीता-बबीता की छोटी बहन संगीता फौगाट ने विश्व के नंबर वन पहलवान बजरंग पूनिया के साथ शादी रचा ली है. दोनों ने आठवां फेरा लेते हुए बेटी बचाओ अभियान को आगे बढ़ाया. इस दौरान नवदंपति ने एक-एक पौधा लगाकर पर्यावरण को बचाने का आह्वान भी किया. दोनों ने साधारण और पारम्परिक रीति-रिवाज के साथ शादी की.

पहलवान बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट ने की शादी

खास बात ये रही कि बजरंग पूनिया ने बिना दहेज के साथ शादी करके आने वाली पीढ़ी के लिए नई मिसाल कायम की है. संगीता-बजरंग ने बेटी बचाने के लिए आठवां फेरा लिया. अंतरराष्ट्रीय पहलवान फोगाट बहनें गीता-बबीता की छोटी बहन रेसलर संगीता फोगाट की बुधवार को दादरी के बलाली गांव में विधि-विधान व परम्परा अनुसार बजरंग पूनिया संग साधारण तरीके से शादी हुई.

Wrestlers Bajrang Punia and Sangeeta Phogat got married in Charkhi Dadri
बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट ने की शादी

बता दें कि शादी की सभी रस्में साधारण और हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार कई गई. संगीता ने अपने पिता के घर में जयमाला और शादी की रस्म पूरी की. शादी में बजरंग पूनिया 21 बारातियों के साथ दुल्हन को लेने पहुंचे थे. इस बार कोरोना को देखते हुए सिर्फ परिवारिक व रिश्तेदारों को ही बुलाया गया था. आने वाले मेहमानों को कोरोना गाइडलाइन के अनुसार मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करने के लिए बार-बार आह्वान किया गया.

ये भी पढ़ें- अंबाला: पंजाब के किसानों के साथ अभिनेता दीप सिद्धू ने की दिल्ली कूच की तैयारी

महाबीर पहलवान के घर में वरमाला के लिए तैयार किए गए पंडाल में संगीता व बजरंग ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई. गीता और बबीता फोगाट के विवाह की तरह संगीता ने भी शादी में सात के बजाए 8 फेरे लिए. शादी समारोह में पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान, गीता फोगाट के पति व पहलवान पवन सरोहा, विनेश फोगाट के पति व पहलवान सोमबीर राठी, बबीता फोगाट के पति विवेक सुहाग और विदेशी कोच सहित कई अंतरराष्ट्रीय पहलवान शामिल हुए.

Wrestlers Bajrang Punia and Sangeeta Phogat got married in Charkhi Dadri
बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट ने की शादी

साधारण शादी व फिजूलखर्ची से बचने की दी सीख

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने वाली संगीता फोगाट के पिता द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर पहलवान ने बताया कि शादी कार्यक्रम का आयोजन सादगी और फिजूलखर्ची न हो इसका ध्यान में रखते हुए किया गया. इसके अलावा कोरोना के कारण पारिवारिक लोग ही शादी में शामिल हुए. बजरंग पूनिया की ओर से बिना गाजे-बाजे के 21 बाराती ही पहुंचे और बिना दहेज के सादगी के साथ शादी संपन्न हुई.

चरखी दादरी: द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर पहलवान की तीसरे नंबर की बेटी और दंगल गर्ल गीता-बबीता की छोटी बहन संगीता फौगाट ने विश्व के नंबर वन पहलवान बजरंग पूनिया के साथ शादी रचा ली है. दोनों ने आठवां फेरा लेते हुए बेटी बचाओ अभियान को आगे बढ़ाया. इस दौरान नवदंपति ने एक-एक पौधा लगाकर पर्यावरण को बचाने का आह्वान भी किया. दोनों ने साधारण और पारम्परिक रीति-रिवाज के साथ शादी की.

पहलवान बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट ने की शादी

खास बात ये रही कि बजरंग पूनिया ने बिना दहेज के साथ शादी करके आने वाली पीढ़ी के लिए नई मिसाल कायम की है. संगीता-बजरंग ने बेटी बचाने के लिए आठवां फेरा लिया. अंतरराष्ट्रीय पहलवान फोगाट बहनें गीता-बबीता की छोटी बहन रेसलर संगीता फोगाट की बुधवार को दादरी के बलाली गांव में विधि-विधान व परम्परा अनुसार बजरंग पूनिया संग साधारण तरीके से शादी हुई.

Wrestlers Bajrang Punia and Sangeeta Phogat got married in Charkhi Dadri
बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट ने की शादी

बता दें कि शादी की सभी रस्में साधारण और हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार कई गई. संगीता ने अपने पिता के घर में जयमाला और शादी की रस्म पूरी की. शादी में बजरंग पूनिया 21 बारातियों के साथ दुल्हन को लेने पहुंचे थे. इस बार कोरोना को देखते हुए सिर्फ परिवारिक व रिश्तेदारों को ही बुलाया गया था. आने वाले मेहमानों को कोरोना गाइडलाइन के अनुसार मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करने के लिए बार-बार आह्वान किया गया.

ये भी पढ़ें- अंबाला: पंजाब के किसानों के साथ अभिनेता दीप सिद्धू ने की दिल्ली कूच की तैयारी

महाबीर पहलवान के घर में वरमाला के लिए तैयार किए गए पंडाल में संगीता व बजरंग ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई. गीता और बबीता फोगाट के विवाह की तरह संगीता ने भी शादी में सात के बजाए 8 फेरे लिए. शादी समारोह में पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान, गीता फोगाट के पति व पहलवान पवन सरोहा, विनेश फोगाट के पति व पहलवान सोमबीर राठी, बबीता फोगाट के पति विवेक सुहाग और विदेशी कोच सहित कई अंतरराष्ट्रीय पहलवान शामिल हुए.

Wrestlers Bajrang Punia and Sangeeta Phogat got married in Charkhi Dadri
बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट ने की शादी

साधारण शादी व फिजूलखर्ची से बचने की दी सीख

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने वाली संगीता फोगाट के पिता द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर पहलवान ने बताया कि शादी कार्यक्रम का आयोजन सादगी और फिजूलखर्ची न हो इसका ध्यान में रखते हुए किया गया. इसके अलावा कोरोना के कारण पारिवारिक लोग ही शादी में शामिल हुए. बजरंग पूनिया की ओर से बिना गाजे-बाजे के 21 बाराती ही पहुंचे और बिना दहेज के सादगी के साथ शादी संपन्न हुई.

Last Updated : Nov 26, 2020, 9:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.