चरखी दादरी: द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर पहलवान की तीसरे नंबर की बेटी और दंगल गर्ल गीता-बबीता की छोटी बहन संगीता फौगाट ने विश्व के नंबर वन पहलवान बजरंग पूनिया के साथ शादी रचा ली है. दोनों ने आठवां फेरा लेते हुए बेटी बचाओ अभियान को आगे बढ़ाया. इस दौरान नवदंपति ने एक-एक पौधा लगाकर पर्यावरण को बचाने का आह्वान भी किया. दोनों ने साधारण और पारम्परिक रीति-रिवाज के साथ शादी की.
खास बात ये रही कि बजरंग पूनिया ने बिना दहेज के साथ शादी करके आने वाली पीढ़ी के लिए नई मिसाल कायम की है. संगीता-बजरंग ने बेटी बचाने के लिए आठवां फेरा लिया. अंतरराष्ट्रीय पहलवान फोगाट बहनें गीता-बबीता की छोटी बहन रेसलर संगीता फोगाट की बुधवार को दादरी के बलाली गांव में विधि-विधान व परम्परा अनुसार बजरंग पूनिया संग साधारण तरीके से शादी हुई.
बता दें कि शादी की सभी रस्में साधारण और हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार कई गई. संगीता ने अपने पिता के घर में जयमाला और शादी की रस्म पूरी की. शादी में बजरंग पूनिया 21 बारातियों के साथ दुल्हन को लेने पहुंचे थे. इस बार कोरोना को देखते हुए सिर्फ परिवारिक व रिश्तेदारों को ही बुलाया गया था. आने वाले मेहमानों को कोरोना गाइडलाइन के अनुसार मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करने के लिए बार-बार आह्वान किया गया.
ये भी पढ़ें- अंबाला: पंजाब के किसानों के साथ अभिनेता दीप सिद्धू ने की दिल्ली कूच की तैयारी
महाबीर पहलवान के घर में वरमाला के लिए तैयार किए गए पंडाल में संगीता व बजरंग ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई. गीता और बबीता फोगाट के विवाह की तरह संगीता ने भी शादी में सात के बजाए 8 फेरे लिए. शादी समारोह में पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान, गीता फोगाट के पति व पहलवान पवन सरोहा, विनेश फोगाट के पति व पहलवान सोमबीर राठी, बबीता फोगाट के पति विवेक सुहाग और विदेशी कोच सहित कई अंतरराष्ट्रीय पहलवान शामिल हुए.
साधारण शादी व फिजूलखर्ची से बचने की दी सीख
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने वाली संगीता फोगाट के पिता द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर पहलवान ने बताया कि शादी कार्यक्रम का आयोजन सादगी और फिजूलखर्ची न हो इसका ध्यान में रखते हुए किया गया. इसके अलावा कोरोना के कारण पारिवारिक लोग ही शादी में शामिल हुए. बजरंग पूनिया की ओर से बिना गाजे-बाजे के 21 बाराती ही पहुंचे और बिना दहेज के सादगी के साथ शादी संपन्न हुई.