चरखी दादरी: जीतपुरा ढाणी गांव में एक महिला ने अपने साढे तीन साल के बच्चे के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पहले महिला ने अपने बच्चे को फांसी के फंदे पर लटकाया और फिर खुद फंदे पर लटकर खुदकुशी कर ली.
महिला ने अपनी बच्ची के साथ की आत्महत्या
इस मामले को बताया जा रहा है कि महिला नौकरी करना चाहती थी, लेकिन महिला के पति ने मना कर दिया था. मृतका का नाम क्लर्क भर्ती की मेरिट सूची में था. जब परिजनों ने नौकरी करने से मना किया तो उसने आत्महत्या का खौफनाक कदम उठाया. हालांकि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
नौकरी करने से मना करने के बाद उठाया कदम
आपको बता दें कि दिनेश की रीतू के साथ करीब पांच साल पहले शादी हुई थी. दिनेश अपनी पत्नी के साथ दादरी जिले के गांव जीतपुरा ढाणी में ही रह रहा था. बताया जा रहा है कि करीब आधे घंटे बाद दिनेश ने अपनी पत्नी और बेटे को फांसी पर लटका देखा तो वह चिल्लाने के बाद बेहोश हो गया. जिसके बाद अन्य परिजनों ने कमरे में आकर देखा तो उनके भी पैरों तले की जमीन खिसक गई. बाद में घटना की जानकारी महिला के मायके पक्ष और पुलिस को दी गई.
सरकारी नौकरी में आया था मृतका का नाम
परिजनों ने बताया कि हाल ही में हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन द्वारा घोषित किए गए क्लर्क भर्ती परिणामों की मेरिट लिस्ट में रितू का नाम आया था. रितू सरकारी नौकरी करना चाहती थी. लेकिन परिजन नौकरी करने से मना कर रहे थे. मृतका के ससुर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि नौकरी नहीं करने की बात से क्षुब्ध होकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया है. शवों का पोस्टमार्टम के दौरान दोनों पक्षों के लोग एकत्रित हुए पंचायत कर सच्चाई सामने लाने के बारे में विचार-विमर्श किया.
ये भी जाने- सिरसा: कृषि मंत्री जेपी दलाल ने फल और सब्जी गुणवत्ता जांच प्रयोगशाला का उद्घाटन किया
पुलिस जांच में जुटी
बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया. हालांकि पुलिस कई पहलुओं को देखते हुए अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है. एफएसएल टीम ने सिविल अस्पताल पहुंचकर शवों की जांच की और रिपोर्ट तैयार की. पुलिस जांच अधिकारी तेलू राम ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.