चरखी दादरी: दादरी के बाढड़ा अनाज मंडी में फसल बेचने के लिए आए किसानों को गेट पास के लिए बीजेपी नेता का विजिटिंग कार्ड दिखाना पड़ रहा है. अगर जिस किसी किसी किसान के पास विजिटिंग कार्ड नहीं है तो उसकी मंडी में एंट्री नहीं होगी.
किसानों ने मार्केट कमेटी चेयरमैन चंद्रपाल सांगवान पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने गेट पर अपने लोगों को बैठा रखा है. चेयरमैन के आदमी सिर्फ उन्हीं लोगों को विजिटिंग कार्ड देते हैं. जिनकी चेयरमैन से पहचान है. ताकि इनकी मंडी में एंट्री हो सके और इनकी फसल जल्दी बिक सके.
बीजेपी नेता का विजिटिंग कार्ड लिए किसान राजेश ने बताया कि बीजेपी नेता के विजिटिंग पास को दिखाकर ही गेट पास मिल रहा है. उन्होंने कहा कि अगर जिस किसान के पास विजिटिंग कार्ड नहीं है तो उसे गेट पास नहीं मिल रहा.
वहीं किसान करतार सिंह ने कहा कि बीजेपी अपनी मनमर्जी चला रही है. विजिटिंग कार्ड अपने चहेतों को देकर किसानों के साथ अन्याय किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर कुछ किसानों ने विरोध भी जताया. बावजूद इसके बीजेपी नेता के चहेतों को ही विजिटिंग कार्ड दिया जा रहा है.
जब इसको लेकर मार्केट कमेटी के चेयरमैन चंद्रपाल सांगवान से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि पार्टी की सरकार है और मै चेयरमैन हूं. तो इसमें गलत क्या है. उन्होंने कहा कि किसानों को विजिटिंग कार्ड जानकारी के लिए दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि कई बार गेट पर दलाल या आढ़ती किसानों के नाम पर गेट पास कटवा लेते हैं. ऐसे में उसने किसानों को विजिटिंग कार्ड दिए हैं. ताकि कोई गड़बड़ी ना हो.
ये भी पढ़ें- हालात सामान्य करने की तरफ बढ़ रही सरकार, बसें चलाने के लिए कई राज्यों को लिखा पत्र- सीएम