चरखी दादरी: सरकार के निर्देशों अनुसार आज दादरी जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में शराब के ठेके खुल गए. सुबह ठेकों पर स्टॉक नहीं पहुंचने से दो घंटे बाद शराब के ठेके खोले गए. इस दौरान पुलिस की मौजूदगी में सोशल डिस्टेंस के लिए गोल घेरे बनाए गए. सुबह से ही लोग शराब लेने के लिए ठेकों पर पहुंचने लगे थे. पुलिस सुरक्षा के बीच शराब की बिक्री शुरू की गई.
बता दें कि सरकार द्वारा आज से सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक शराब के ठेके खोलने के आदेश जारी किए गए हैं. लोग सुबह 7 बजे शराब के ठेकों पर पहुंचे तो ठेके बंद मिले. बताया गया कि स्टॉक नहीं पहुंचा है तो लोग इंतजार में खड़े रहे. करीब दो घंटे बाद पुलिस की मौजूदगी में शराब के ठेके खुले और सोशल डिस्टेंस के लिए गोल घेरे बनाए गए. जैसे ही शराब के ठेके खुले तो शराब लेने वाले लोग पहुंचने लगे.
ये भी पढ़ें- पंचकूला: 2145 कोरोना सैंपल में से 2049 की रिपोर्ट आई नेगेटिव
लोगों को पहले की अपेक्षा शराब की बोतलों के ज्यादा रेट देने पड़े. सरकार द्वारा शराब पर सैस लगाने से शराब महंगी हुई है. शराब खरीदने पहुंचे लोगों को गोल चक्कर में खड़ा किया गया, वहीं ठेकों पर सैनिटाइजर भी रखे गए हैं. शराब ठेकेदार गुणपाल सिंह ने बताया कि सरकार व प्रशासन के नियमों को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंस में शराब की बिक्री की जा रही है.
वहीं आनेे वाले ग्राहकों के हाथ सैनिटाइजर से साफ करते हुए पैसों का लेन-देन किया जा रहा है. उधर सिटी पुलिस थाना प्रभारी बलबीर सिंह ने शराब ठेकों पर पहुंचकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि नियमों का उल्लंघन ना हो, इसके लिए शराब ठेकेदारों को निर्देश दिए गए हैं. उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में 6 मई सुबह 7 बजे से खुलेंगे शराब के ठेके