चरखी दादरी: गांव भागवी की सरपंच दर्शना देवी की अगुवाई में दर्जनों महिलाएं विधायक सोमबीर सांगवान के निवास पर पहुंची और पेयजल संकट का समाधान करवाने की मांग की.
अधिकारियों ने दिया आश्वासन पर कार्रवाई नहीं की: सरपंच दर्शना देवी
सरपंच दर्शना देवी ने बताया कि उनके गांव में कई दिनों से पानी की समस्या बनी हुई है. उन्होंने बताया उनके गांव में जलघर बनने के बाद से ही पेयजल का संकट बना हुआ है. पानी के लिए महिलाओं को दूर-दराज क्षेत्रों में दर-दर घूमना पड़ रहा है.
कई बार तो लोगों को खरीदकर पानी पीना पड़ता है. वे अपनी समस्या को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों व जिला उपायुक्त से मिल कर समाधान की मांग कर चुकी हैं. उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने उन्हें सिर्फ आश्वासन दिया.
समस्या का समाधान नहीं होने पर महिलाएं लड़ेगीं आरपार की लड़ाई
सरपंच दर्शना देवी ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर दो दिन के अंदर पेयजल समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे जलघर पर ताला जड़कर दादरी-दिल्ली रोड को जाम करेंगी. उन्होंने बताया कि विधायक ने अधिकारियों से बात कर समस्या के स्थाई समाधान का आश्वासन दिया.
वहीं विधायक सोमबीर सांगवान ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों से पेयजल की समस्या पर बात की. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को इस समस्या का समाधान करने के लिए निर्देश दे दिए हैं. विधायक सोमबीर सांगवान ने कहा कि पेयजल संकट का स्थाई समाधान के लिए इंदिरा कैनाल से जलघर तक पाइप लाइन बिछाई जाएगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए जल्द ही प्रपोजल तैयार कर कार्य शुरू करवा दिया जाएगा.