चरखी दादरी: कोरोना महामारी की वजह से बंद पड़े स्कूल करीब चार महीने बाद खुल गए हैं. लेकिन शहर के राजकीय स्कूल की जो तस्वीरें सामने आई है उसे देखकर तो ये लगता है कि बच्चे कोरोना वायरस की चपेट में बेशक न आए. लेकिन अन्य गंभीर बीमारियों की चपेट में जरूर आ सकते हैं. दरअसल शहीद दलबीर सिंह राजकीय स्कूल के मैदान में बारिश के बाद जलभराव हो गया और इस पानी को निकालने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है जिसमें अब मचछर पैदा होने लगे हैं.
वहीं स्कूल में आने वाले बच्चों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. स्कूल में पानी भरने की वजह से छात्रों के लिए न तो खेलने की जगह बची है और न ही शौचालय जाने के लिए कोई रास्ता बचा है. क्योंकि स्कूल का शौचालय भी पानी में डूबा हुआ है. जिले के इस स्कूल में जलभराव की समस्या पहली बार नहीं हुई है, बल्कि हर साल बारिश के बाद पानी इकट्ठा हो जाता है और प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाते हैं.
ये भी पढ़ें: हरियाणा: हल्की सी बारिश में ही डूबा नेशनल हाईवे, जगह-जगह हुआ जलभराव
जिला शिक्षा अधिकारी जयप्रकाश संभ्रवाल ने बताया कि बरसात के बाद शहर का गंदा पानी स्कूल के अंदर आ जाता है जिसके कारण हर साल येही समस्या बनी रहती है. उन्होंने कहा कि उपायुक्त, जनस्वास्थ्य विभाग और नगर परिषद को पत्र लिख दिया है. जिसमें मोटर लगाकर पानी की निकासी करवाने की मांग की गई है ताकि बरसात के मौसम में मच्छरों से होने वाली बिमारी से बचाव हो सके. उन्होंने कहा कि हर साल जलभराव होता है लेकिन कोई स्थाई समाधान नहीं किया जाता. इस बार हमने प्रशासनिक अधिकारियों से जल्द समाधान निकालने की बात कही है.