चरखी दादरी: जेई और ग्राम सचिव का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है. ये वीडियो जैसे ही जिला उपायुक्त के पास पहुंचा तो उन्होंने दोनों को तुरंत सस्पेंड कर दिया और जांच करने के आदेश दे दिए. बता दें कि इससे पहले भी दो बार रिश्वत लेते हुए अधिकारियों का वीडियो वायरल हो चुका है. इससे साफ जाहिर होता है कि दादरी में भ्रष्टाचार किस कदर फैला हुआ है.
क्या है पूरा मामला?
विकास एवं पंचायत विभाग के जेई और ग्राम सचिव का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें गांव समसपुर में गलियों के निर्माण को लेकर दोनों अधिकारी रिश्वत ले रहे हैं और सरपंच जगबीर सिंह भी वीडियो में है. बताया जा रहा है कि गांव में विकास कार्यों में कमीशन को लेकर रिश्वत ली गई है.
वीडियो वायरल होने पर गांव के एक व्यक्ति द्वारा लिखित में डीसी राजेश जोगपाल को शिकायत दी गई. जिस पर डीसी ने संज्ञान लेते हुए जेई व ग्राम सचिव को सस्पेंड किया है. जेई विनोद कुमार व ग्राम सचिव स्नेह कुमार पर चार्जशीट जारी कर जांच के आदेश भी जारी किए हैं.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर: चोरी के शक पर ग्रामीणों ने दो युवकों की कर दी जमकर धुनाई, वायरल हुआ वीडियो
डीसी राजेश जोगपाल ने बताया कि पंचायत अधिकारियों के खिलाफ रिश्वत लेने के आरोपों की वीडियो और शिकायत मिली है. शिकायत के आधार पर जेई और ग्राम सचिव को सस्पेंड करते हुए एडीसी को जांच अधिकारी नियुक्त कर दिया है. वीडियो व शिकायत में भी स्पष्ट है कि ठेकेदार व गांव के सरपंच की मिलीभगत है.