चरखी दादरी: हरियाणा में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. बीजेपी नेता और बाढड़ा विधानसभा से चुनाव लड़ चुके उमेद पातुवास ने बीजेपी छोड़ने का ऐलान कर दिया है. साथ ही प्रदेश सरकार पर जन विरोधी नीतियां बनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अब वे सामाजिक रूप से जनता के बीच रहेंगे.
पूर्व बीजेपी नेता उमेद पातुवास चरखी दादरी में बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों के जेल भरो आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने हर वर्ग से वायदा खिलाफी की है. अब वे सामाजिक रूप से लोगों के बीच रहेंगे. उन्होंने कहा कि वो कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श करने के बाद ही फैसला लेंगे कि कोई पार्टी ज्वाइन करनी है या नहीं.
बता दें कि, उमेद पातुवास वर्ष 2014 में बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं. वे इनेलो छोडकर बाढड़ा से निर्दलीय चुनाव लड़े थे और उन्हें 24 हजार वोट मिले थे. जिसके बाद वे जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) में शामिल हो गए थे. जजपा में वो प्रदेश महासचिव के पद पर रहे. इस बार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होंने जेजेपी छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की थी.
ये भी पढ़ें: 26 अगस्त से शुरू होगा मानसून सत्र, पढ़िए हरियाणा कैबिनट के अन्य अहम फैसले