चरखी दादरी: शहर के महेंद्रगढ़ चौक के पास ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो चचेरी बहनों की मौत हो गई, जबकि बाइक चालक और मृतक बहनों के चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए मृतकों के शवों को सिविल अस्पताल में पहुंचाया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
दरअसल, गांव मंदोली निवासी रणजीत सिंह अपनी भतीजियों के साथ बाइक पर सवार होकर दादरी से अपने गांव की ओर लौट रहे थे. जब वो महेंद्रगढ़ चौक के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दो चचेरी बहनें रेनू और प्रीती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चालक रणजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसे के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. बताया जा रहा है कि मृतका रेनू की 16 फरवरी को शादी होने वाली थी और वो शादी के काम से दादरी शहर आए थे. वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचक शवों को सिविल अस्पताल पहुंचाया.
ये भी पढ़िए: झारखंड पुलिस का खुलासा: बिहार-झारखंड में होती है चंडीगढ़ में बनी शराब की तस्करी
सिटी पुलिस थाना प्रभारी वीर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को काबू कर लिया गया है. वहीं ट्रक ड्राइवर को राउंडअप कर लिया है. हादसे में मृतकों के परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.