चरखी दादरी : दादरी-लोहारू रोड पर गांव बिरही कलां के समीप शार्ट सर्किट के चलते ट्रक में आग लग गई. आग लगने से ट्रक धू-धू कर जलने लगा. फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. बावजूद इसके ट्रक पूरी तरह से नष्ट हो गया.
अज्ञात वाहन की टक्कर से पलटा था ट्रक
ट्रक मालिक पंकज त्यागी बताते हैं कि गाड़ी दादरी के क्रशर जोन में डस्ट लेने आई थी. देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से गाड़ी पलट गई. क्रेन की सहायत से ट्रक को सीधा किया जा रहा था। इसी दौरान शार्ट सर्किट के चलते ट्रक में आग लग गई.
इसे भी पढ़ें: धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है भारत की अर्थव्यवस्था, एक दिन में बदलाव संभव नहीं- CII निदेशक
कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया आग पर काबू
गाड़ी में आग लगने के बाद लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया साथ ही फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई. मामले की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड कर्मी मौके पर पहुंच कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस बारे में बताते हुए फायरकर्मी राजबीर बताते हैं कि आग इस कदर तेज थी कि उसे बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. उन्होंने बताया कि ट्रक में सीएनजी होने के कारण आग पर काबू पाने में काफी समय लग गया. उन्होंने बताया कि सीएनजी होने के कारण आग पूरे ट्रक को अपने चपेट में ले लिया. जिसके कारण ट्रक पूरी तरह से जल गया.