चरखी दादरी: प्रशासन व जिला पुलिस द्वारा बुधवार को दादरी पुलिस लाइन में राष्ट्रीय पुलिस शहीदी दिवस मनाया गया. इस दौरान पुलिस जवानों और अधिकारियों ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए पुष्प भेंट किए और शहीद पुलिसकर्मियों को नमन किया. इस दौरान दर्जनों पुलिसकर्मियों ने अमर जवान ज्योति पर पुष्प अर्पित किए.
जिला पुलिस लाइन में आयोजित शहीदी दिवस कार्यक्रम में डीसी राजेश जोगपाल व एसपी विनोद कुमार ने शहीदों को नमन किया. और कहा कि जनसेवा करते हुए जो पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर शहीद हुए हैं. आज उन्हें याद किया गयाहै. उन्होंने बताया कि पिछले एक साल में पूरे देश के अंदर करीब 264 पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं.
एसपी विनोद कुमार ने बताया कि इन दिनों पुलिस फिट इंडिया मूवमेंट पर ध्यान दे रही है. इसका मकसद अपने आपको फिट रखना है. इस दौरान एसपी ने आमजन से पुलिस के प्रति सम्मान का भी आह्वान किया.
ये भी पढ़ें: सोनीपत: पुलिस शहीदी दिवस पर शहीदों के परिवार को किया गया सम्मानित