चरखी दादरी: टमाटर के वाजिब दाम नहीं मिलने से खफा क्षेत्र के किसानों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. धरने पर बैठे किसानों ने मीटिंग कर पुतला दहन की योजना बनाई है. अब विधायकों के पुतले बनाकर फूंके जाएंगे. इस काम में किसनों को इनेलो का समर्थन भी मिल गया है.
दादरी जिले के गांव मानकावास में भारतीय किसान यूनियन की अगुवाई में टमाटर उत्पादक किसान धरने पर बैठे हैं. धरने के सातवें दिन किसानों ने सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते हुए जनप्रतिनिधियों के पुतले फूंकने का निर्णय किया है. किसानों ने विधायक सोमबीर सांगवान और नैना चौटाला के पुतले तैयार किए हैं. भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष जगबीर घसोला ने धरने की अगुवाई करते हुए कहा कि...
क्षेत्र के दर्जनों गांवों के टमाटर उत्पादक किसानों को इस बार काफी नुकसान हुआ है. लॉकडाउन में उनको वाजिब दाम नहीं मिलने के कारण किसानों को रोड पर टमाटर फेंकना पड़ा है. ऐसे में भाव-भावांतर योजना के तहत भरपाई हो और स्पेशल गिरदावरी करवाकर उचित मुआवजा दिया जाए.
ये भी पढ़ें:-अनलॉक-1 : आज से खुले कई धार्मिक स्थल, केंद्र ने जारी किए दिशानिर्देश
साथ ही जगबीर घसोला ने कहा कि अगर सरकार ने ऐसा नहीं किया तो जनप्रतिनिधियों के पुतले तैयार किए हैं. अब उनको फूंककर विरोध जताएंगे. वहीं धरने के समर्थन में इनेलो जिलाध्यक्ष विजय पंचगांव और युवा जिलाध्यक्ष नितिन जांघू ने पहुंचकर किसानों के आंदोलन में बढ़ चढ़कर साथ देने का आश्वासन दिया.