ETV Bharat / state

चरखी दादरी: चोरों ने तीन मकानों को बनाया निशाना, लाखों की नगदी समेत गहने लेकर फरार

चरखी दादरी में करीब 6 चोरों ने तीन मकानों को निशाना बनाया. चोर करीब लाखों की नगदी सहित गहने और अन्य कीमती सामान चुराकर फरार हो गए.

thieves steal money and Jewelry in three houses in charkhi dadri
चरखी दादरी में चोरों का आंतक
author img

By

Published : Jan 4, 2020, 5:15 PM IST

चरखी दादरी: जिले में चोरों ने बड़ी चालाकी से तीन घरों को अपनी निशाना बनाया है. चोरी की वारदात रानीला गांव का है, जहां चोर लाखों की नगदी, गहने और अन्य सामान चुराकर फरार हो गए.

तीन अलग-अलग घर में चोरों की बड़ी सेंधमारी

दरअसल सुबह के करीब जब तीनों घर के मकान मालिकों ने कमरा देखा तो पाया कि सारा सामान बिखरा हुआ था. तीनों ही घरों से करीब 80 हजार रुपये और 20 लाख रुपये के जेवरात गायब थे. घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था.

चोरों ने बनाया तीन मकानों को अपना निशाना, देखें वीडियो

लाखों की नगदी, जेवरात और अन्य सामान पर किया हाथ साफ

आपको बता दें कि चोरों ने अपनी पहली वारदात को राजकुमार पंडित नाम के व्यक्ति के घर में की थी. यहां चोरों ने कमरों में रखी अल्मारियां, बैड, संदूकों में रखी 40 हजार रुपए की नकदी, 20 तोला सोने के गहनें और 10 जोड़ी चांदी की पॉजेब पर हाथ साफ किया. मकान मालिक के अनुसार नकदी सहित करीब 10 लाख की चोरी हुई है.

ये भी जाने- बॉलीवुड अभिनेत्री कायनात अरोड़ा पहुंची यमुनानगर, बोलीं- हर इंडस्ट्री में होता है शोषण

मामला जिले के रानीला गांव का है

वहीं चोरों ने अपना दूसरा निशाना गौवर्धन राजपूत नाम के व्यक्ति के मकान को निशाना बनाया. यहां से चोर अल्मारी में रखी 20 हजार की नकदी सहित सोने और चांदी के गहने चुराकर फरार हो गए. वहीं चोरों ने इसी गांव के ही राजकुमार प्रजापत के घर में भी सेंधमारी की. चोरों ने इस मकान से 10 हजार की नकदी सहित करीब एक लाख के गहनों पर हाथ साफ कर दिया.

6 चोरों के शामिल होने की आशंका

मकान मालिकों ने सुबह कमरों में सामान बिखरा देखा तो पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी. सूचना मिलते ही बौंद कलां थाना पुलिस, सीआईए टीम और फिंगर प्रिंट टीम मौके पर पहुंची. पुलिस टीम के अनुसार चोरी की तीनों वारदात 5 से 6 लोगों ने अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश कर रही है.

चरखी दादरी: जिले में चोरों ने बड़ी चालाकी से तीन घरों को अपनी निशाना बनाया है. चोरी की वारदात रानीला गांव का है, जहां चोर लाखों की नगदी, गहने और अन्य सामान चुराकर फरार हो गए.

तीन अलग-अलग घर में चोरों की बड़ी सेंधमारी

दरअसल सुबह के करीब जब तीनों घर के मकान मालिकों ने कमरा देखा तो पाया कि सारा सामान बिखरा हुआ था. तीनों ही घरों से करीब 80 हजार रुपये और 20 लाख रुपये के जेवरात गायब थे. घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था.

चोरों ने बनाया तीन मकानों को अपना निशाना, देखें वीडियो

लाखों की नगदी, जेवरात और अन्य सामान पर किया हाथ साफ

आपको बता दें कि चोरों ने अपनी पहली वारदात को राजकुमार पंडित नाम के व्यक्ति के घर में की थी. यहां चोरों ने कमरों में रखी अल्मारियां, बैड, संदूकों में रखी 40 हजार रुपए की नकदी, 20 तोला सोने के गहनें और 10 जोड़ी चांदी की पॉजेब पर हाथ साफ किया. मकान मालिक के अनुसार नकदी सहित करीब 10 लाख की चोरी हुई है.

ये भी जाने- बॉलीवुड अभिनेत्री कायनात अरोड़ा पहुंची यमुनानगर, बोलीं- हर इंडस्ट्री में होता है शोषण

मामला जिले के रानीला गांव का है

वहीं चोरों ने अपना दूसरा निशाना गौवर्धन राजपूत नाम के व्यक्ति के मकान को निशाना बनाया. यहां से चोर अल्मारी में रखी 20 हजार की नकदी सहित सोने और चांदी के गहने चुराकर फरार हो गए. वहीं चोरों ने इसी गांव के ही राजकुमार प्रजापत के घर में भी सेंधमारी की. चोरों ने इस मकान से 10 हजार की नकदी सहित करीब एक लाख के गहनों पर हाथ साफ कर दिया.

6 चोरों के शामिल होने की आशंका

मकान मालिकों ने सुबह कमरों में सामान बिखरा देखा तो पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी. सूचना मिलते ही बौंद कलां थाना पुलिस, सीआईए टीम और फिंगर प्रिंट टीम मौके पर पहुंची. पुलिस टीम के अनुसार चोरी की तीनों वारदात 5 से 6 लोगों ने अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश कर रही है.

Intro:चोरों ने रात को बनाया तीन घरों को निशाना, लाखों की नकदी व गहने चुराए
: गांव रानीला में एक ही रात में चोरों ने दिया वारदात को अंजाम
: पुलिस ने जांच शुरू की, ग्रामीण सहमे
चरखी दादरी। चोरों ने बीती रात गांव रानीला में सेंधमारी करते हुए तीन घरों को निशाना बनाकर लाखों रुपए की नकदी व गहने चुरा ले गए। सुबह मकान मालिकों ने उठकर देखा तो कमरों में सामान बिखरा पड़ा था और तीनों की घरों से करीब 80 हजार रुपए की नकदी व करीब 20 लाख रुपए के गहने गायब मिले। सूचना मिलने पर बौंद कलां थाना पुलिस, सीआईए व फिंगर प्रिंट टीम ने पहुंचकर जांच की। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।Body:जिले के गांव रानीला में बीती रात चोरों ने अलग-अलग मकानों को अपना निशाना बनाया। चोरों ने पहली वारदात राजकुमार पंडित के घर में की। यहां चोरों ने कमरों में रखी अल्मारियां, बैड, संदूकों में रखी 40 हजार रुपए की नकदी, 20 तोला सोने के गहनें व 10 जोड़ी चांदी की पॉजेब पर हाथ साफ किया। मकान मालिक के अनुसार नकदी सहित करीब 10 लाख की चोरी हुई है। वहीं चोरों ने दूसरा निशाना गौवर्धन राजपूत के मकान को बनाया। यहां से चोर अल्मारी में रखी 20 हजार की नकदी सहित सोने व चांदी के गहने चुरा ले गए। वहीं चोरों ने इसी गांव के राजकुमार प्रजापत के घर में भी सेंधमारी की। चोरों ने इस मकान से 10 हजार की नकदी सहित करीब एक लाख के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। मकान मालिकों ने सुबह कमरों में सामान बिखरा देखा तो पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। सूचना मिलते ही बौंद कलां थाना पुलिस, सीआईए टीम व फिंगर प्रिंट टीम मौके पर पहुंची। टीम सदस्यों के अनुसार चोरी की तीनों वारदात पांच से छ लोगों के द्वारा अंजाम दिया गया है।
बाईट:-
राजकुमार, मकान मालिकConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.