यूनिवर्सिटी कर्मचारियों की लापरवाही का आरोप
चरखी दादरी के जनता कॉलेज के छात्र-छात्राएं कॉलेज प्रशासन की नीतियों से परेशान होकर सड़कों पर उतर आए हैं. दरअसल जनता कॉलेज के पीजी के छात्र-छात्राओं का रिजल्ट खराब आया है. जिससे छात्र नाराज हैं. उनका आरोप है कि यूनिवर्सिटी कर्मचारियों की लापरवाही से रिजल्ट खराब आए हैं. छात्राओं का कहना है कि जब 5 फरवरी को रिजल्ट आया तो सबके नंबर अच्छे थे. लेकिन 6 फरवरी को फिर से रिजल्ट अपडेट किया गया, तो उसमे दो लोगों को छोड़कर सभी को फेल कर दिया गया. जिसे लेकर छात्र-छात्राओं ने कक्षाओं का बहिष्कार करने का भी फैसला लिया है.
कॉलेज प्रशासन को अल्टीमेटम
वहीं इस पूरे मामले को लेकर छात्र-छात्राओं ने रिजल्ट में सुधार करने की मांग की है और कॉलेज प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है. अगर रिजल्ट संशोधित नहीं किया जाता तो कॉलेज के खिलाफ ये आंदोलन और भी बड़ा रूप ले लेगा और कक्षाओं का बहिष्कार जारी रहेगा.