चरखी दादरी: दादरी-कलियाणा रोड पर दसवीं की परीक्षा देने जा रहे दो छात्रों की बाइक टैक्टर से जा टकराई. इस हादसे में बाइक सवार एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दूसरा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया.
सड़क हादसे में एक छात्र की मौत
घायल को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है. वहीं सदर थाना पुलिस ने इस संबंध में कार्रवाई शुरू कर दी है. आपको बता दें कि सुधीर फौगाट अपने साथी दीपक के साथ दसवीं की परीक्षा देने के लिए घर से गांव कादमा में जा रहे थे. जब वे दादरी से कलियाणा रोड पर पहुंचे तो एक ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के चक्कर में जा टकराए.
ये भी जानें-नफरत की बढ़ती खाई के बीच मोहब्बत की मिसाल, हिंदू-मुस्लिम ने ऐसे बचाई एक-दूसरे की जान
जांच में जुटी पुलिस
इस हादसे में सुधीर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल पुलिस आगामी कार्रवाई को अमल में ला रही है.