चरखी दादरी: हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (Haryana Staff Selection Commission) प्रदेश में महिला पुलिस सिपाही भर्ती के लिए परीक्षा (Female Police Constable Recruitment haryana) करवाने जा रहा है. ये परीक्षा 18 और 19 सितंबर को प्रदेश के पांच जिलों में होगी. इस परीक्षा के लिए प्रशासन ने तैयारी लगभग पूरी कर ली है. परीक्षार्थियों को परेशानी ना हो इसके लिए दादरी बस स्टैंड से परीक्षा केंद्रों तक रोडवेज बसें (Roadways buses for examination centers) चला रहा है.
इस परीक्षा के लिए दादरी बस स्टैंड से शनिवार सुबह से 13 रोडवेज की स्पेशल बसें परीक्षा केंद्रों तक पहुंचेंगी. इसके लिए डिपो प्रबंधन द्वारा विशेष रूप से उपनिरीक्षक व निरीक्षकों की भी ड्यूटियां लगाई हैं. साथ ही जरूरत पड़ने पर अतिक्रित बसों के अलावा चालक-परिचालकों की भी व्यवस्था की है. परीक्षा के लिए रोडवेज बसों की बस स्टैंड पर एडवांस बुकिंग की जा रही है. डिपो महाप्रबंधक रविश हुड्डा ने शुक्रवार को दिनभर महिला पुलिस भर्ती के लिए व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और स्टाफ की ड्यूटियां लगाई.
ये भी पढ़ें- Haryana Primary School Reopen: 1 अक्टूबर नहीं, इस दिन से खुलेंगे पहली से तीसरी कक्षाओं के लिए स्कूल
बता दें कि, 18 और 19 सितंबर को हरियाणा में होने वाली महिला पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए पांच जिलों में केंद्र बनाए गए हैं. यमुनानगर, पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र और करनाल जिले में इस परीक्षा का आयोजन होगा. दादरी बस स्टैंड पर हुई एडवांस बुकिंग के अनुसार 18 सितंबर को सुबह 6 बजे से प्रदेश के यमुनानगर, पंचकूला, अंबाला, कुरूक्षेत्र व करनाल जिले में होने वाली परीक्षा केंद्रों के लिए बसें रवाना होंगी.
फिलहाल 13 बसों की एडवांस बुकिंग की गई है, जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त बसों व स्टाफ की भी व्यवस्था की गई है. वहीं 19 सितंबर को सुबह-शाम होने वाली परीक्षा के लिए 18 सितंबर को भी एडवांस बुकिंग जारी रहेगी. रोडवेज के यातायात प्रबंधक दीपक कुमार ने बताया कि महिला पुलिस सिपाही पद की लिखित परीक्षा के लिए रोडवेज विभाग द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए हैं. उन्होंने बताया कि 17 सितंबर की परीक्षा के लिए दादरी बस स्टैंड से 13 स्पेशल बसें चलाई जाएंगी. महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रोडवेज विभाग द्वारा व्यापक व पुख्ता प्रबंध करते हुए अतिरिक्त स्टाफ की भी ड्यूटियां लगाई हैं.
ये भी पढ़ें- सिपाही भर्ती पेपर लीक: जम्मू का रहने वाला 2 लाख का इनामी मास्टरमाइंड गिरफ्तार