चरखी दादरीः दादरी शहर के बस स्टैंड के पीछे सीवर व्यवस्था पिछले चार साल से व्यवस्था ठप पड़ी है. जिसके चलते क्षेत्र की गलियों में गंदा पानी भरने से स्थानीय नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
जलभराव का स्थाई समाधान नहीं होने के चलते नागरिकों को पानी के बीच से निकलना पड़ रहा है. हालात ऐसे हैं कि घरों की दीवारें भी जर्जर होने लगी हैं. लोगों का आरोप है कि समस्या से अवगत कराने के बाद भी कोई कदम नहीं उठाए गए हैं.
जनता की समस्या से नहीं कोई वास्ता!
दादरी शहर के बस स्टैंड के पीछे की कॉलोनियों में ये समस्या बीते चार सालों से बनी हुई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वे विभाग के जेई से लेकर मंत्री तक सीवर समस्या के समाधान की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन आज तक समस्या हल नहीं हुई है. उनका कहना है कि गलियों के बाद अब घरों के अंदर तक सीवर का दूषित पानी पहुंच चुका है, लेकिन विभागीय अधिकारी बिल्कुल गंभीर नहीं है.
स्थानीय लोगों की मांग
सीवर ओवरफ्लो होने से स्थानीय लोगों के घरों के सामने जलभराव की समस्या बनी हुई है. दूषित जलभराव से परेशान लोगों ने संबंधित विभाग के खिलाफ रोष जताते हुए समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग की है.
लोगों ने बताया कि वे कई बार जनस्वास्थ्य विभाग के चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन सीवर लाइन की सफाई नहीं हो रही है. उन्होंने बताया कि ये समस्या आज की नहीं चार साल पुरानी है, जिसका समाधान विभाग आज तक नहीं कर पाया है.
ये भी पढ़ेंः हिसार: बिजली मंत्री के आदेश की विभाग उड़ा रहा धज्जियां, जमीन पर लटके बिजली के तार
अधिकारी से लेकर मंत्री तक लगाई गुहार
स्थानीय लोगों ने कहा कि सीवर ओवरफ्लो की समस्या से दर्जनों घरों के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. जनस्वास्थ्य विभाग सीवर समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. उन्होंने बताया कि वो अधिकारियों से लेकर जनस्वास्थ्य मंत्री बनवारी लाल के सामने समस्या रख चुके हैं, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही.
जल्द होगा समाधान!
वहीं जनस्वास्थ्य विभाग के जेई मनोज रोहिल्ला ने फोन पर बताया कि सीवर ब्लॉकेज खुलवाने के लिए विभाग प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि एक-दो दिन में कर्मचारी भेजकर समस्या का स्थायी समाधान कर दिया जाएगा और लोगों की भी सुनवाई होगी.