चरखी दादरी: सर्वजातीय सांगवान खाप पंचायत ने किसान आंदोलन को लेकर अहम फैसला किया है. पंचायत ने किसान, कर्मचारी और सामाजिक संगठनों की महापंचायत बुलाकर किसान आंदोलन को तेज गति देने और नए सिरे से आंदोलन करने का फैसला किया. 11 अप्रैल को भिवानी के कितलाना टोल पर खाप की महापंचायत की जाएगी. इस महापंचायत में भी कई बड़े फैसले किए जा सकते है.
सांगवान खाप की पंचायत दादरी के खेड़ी बूरा गांव स्थित सांगू धाम पर विधायक और सांगवान खाप प्रधान सोमबीर सांगवान की अध्यक्षता में पंचायत आयोजित की गई. करीब तीन घंटे चली पंचायत में किसान आंदोलन को गति देने व नए सिरे से सरकार पर दबाव बनाकर कृषि कानूनों को रद्द करवाने बारे चर्चा की गई.
पंचायत में सर्वजातीय खाप के कन्नी प्रधानों के अलावा किसान व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भी अपना पक्ष रखा. पंचायत प्रतिनिधियों ने एकजुट होकर फैसला लिया कि प्रदेश भर की पंचायत खापों, किसान संगठनों, कर्मचारी व सामाजिक संगठनों को एकजुट करते हुए आंदोलन को गति दी जाएगी. इसी कड़ी में निर्णय लिया कि 11 अप्रैल को भिवानी के कितलाना टोल पर महापंचायत बुलाकर बड़े स्तर पर निर्णय लिए जाएंगे.
पंचायत की अध्यक्षता कर रहे विधायक व सांगवान खाप प्रधान सोमबीर सांगवान ने बताया कि खाप की पंचायत ने सर्वसम्मति से 11 अप्रैल को महापंचायत बुलाने का निर्णय लिया है. जिसमें संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान आंदोलन को नए सिरे से बड़े स्तर पर करने का निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि भीमरामव अंबेडकर जयंती के दौरान सरकार की मंशा भाईचारा खराब करने की हैस, लेकिन किसान धरनों पर शांतिपूर्ण तरीके से साथ मनाएंगे. सरकार जातिवाद का जहर घोलकर किसान आंदोलन को खराब करने की कोशिश में है. जिसे किसान सरकार की मंशा को कामयाब नहीं होने देंगे.