चरखी दादरी: बुधवार को पहलवान बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट शादी के बंधन में बंध गए. कई दिन से दोनों परिवारों में शादी की तमाम रस्में चल रही थी. बुधवार की रात बजरंग पूनिया संगीता के घर बारात लेकर पहुंचे. गुरुवार सुबह दोनों आठ फेरे लेकर एक-दूसरे के हो गए.
संगीता ने बताया कि बाबूल का घर छोड़ने का मन नहीं करता, लेकिन हर बेटी के समय अनुसार माता-पिता का घर छोड़कर पिया के घर जाना होता है. संगीता ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि वे विश्व के नंबर वन पहलवान बजरंग पूनिया की जीवन संगीनी बनने जा रही हैं.
संगीता ने कहा कि दोनों ही पहलवान हैं. इसलिए उम्मीद है कि दोनों के बीच अच्छी ट्यूनिंग रहेगी. वहीं दूसरी तरफ संगीता के पिता महावीर सिंह फोगाट ने कहा कि दोनों की शादी ओलंपिक के बाद प्रस्तावित थी, लेकिन कोरोना की वजह से ओलंपिक नहीं हो सका. जिसकी वजह से दोनों परिवारों ने बजरंग और संगीता की शादी का फैसला किया.
ये भी पढ़ें- रात के वक्त दिल्ली कूच कर सकते हैं किसान, जींद प्रशासन ने पत्थर डालकर रोड किए सील
वहीं बजरंग पूनिया ने कहा सादे तरीके से शादी की जा रही है. कोरोना जैसी महामारी से लोगों को बचाना है, इसलिए कार्यक्रम को सीमित किया गया है. गौरतलब है कि पहलवान बजरंग पूनिया और संगीता काफी समय से एक-दूसरे से परिचित हैं. दोनों ने अपने दिल की बात परिजनों तक पहुंचाई, जिसके बाद परिजनों ने मिलकर उनके रिश्ते को शादी तक पहुंचाया. पिछले साल दोनों की शादी तय हुई थी.