चरखी दादरी: युवाओं ने सक्षम योजना के तहत रोजगार देने की मांग को लेकर लघु सचिवालय में प्रदर्शन किया. उन्होंने सरकार के खिलाफ रोष प्रकट कर जिला के सभी सक्षम युवाओं को रोजगार देने की मांग के साथ ही समय पर मानदेय देने की मांग की.
मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र डांडमा ने अपनी मांग को लेकर एडीसी को ज्ञापन सौंपा है. आपको बता दें कि जिलेभर के सक्षम युवा दादरी के जिला रोजगार कार्यालय में एकत्रित हुए थे जहां उन्होंने बैठक कर रोष जताया था. प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र डांडमा ने कहा कि सरकार व विभाग सक्षम योजना स्कीम में शर्त लगाकर युवाओं का शोषण कर रही है.
ये भी जाने- वकील-पुलिस जंग : दिल्ली पुलिस का अभूतपूर्व विरोध प्रदर्शन खत्म
ये है मुख्य मांग
उन्होंने कहा है कि इस योजना में सक्षम युवाओं को समय से पूर्व हटा दिया जा रहा है. ऐसे में उनके साथ अन्याय हो रहा है. कहा कि जो सक्षम युवा इस योजना में कार्य कर रहे हैं वो अभी फिर से बेरोजगार हो गए हैं, क्योंकि लगातार सक्षम युवाओं को कार्य नहीं मिल रहा है. आपको बता दें कि इन कर्मचारियो को पिछले तीन महीने से पैसे नहीं मिले है इस को लेकर भी मांग है और 30 नवंबर तक इन कर्मचारियों को वापस लिया जाए
'कर्मचारियों के साथ होता है दूर्व्यवहार'
उन्होंने कहा कि विभागों में कर्मचारियों द्वारा सक्षम युवाओं के साथ ठीक तरह से व्यवहार नहीं किया जाता, जिससे सक्षम युवा अपने आपको अपमानित महसूस करते है. उन्होंने कहा कि जिले के सभी सक्षम युवाओं को रोजगार दिलाया जाए.