चरखी दादरी: जिले में रोडवेज कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. रोडवेज कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कर्मचारियों ने सरकार के बड़ी चेतावनी भी दी है.
बता दें कि रोडवेज कर्मचारी मांगों को लेकर फिर से आंदोलन की राह पर चल रहे हैं. इस बार रोडवेज कर्मियों ने सरकार से मांगें पूरी नहीं करने होने पर जहां 18 अक्तूबर को परिवहन मंत्री के निवास पर बड़े प्रदर्शन की चेतावनी दी है और ये भी कहा है कि आने वाले दिनों में आंदोलन की कड़ी में फिर से हड़ताल शुरू कर सकते हैं.
रोडवेज तालमेल कमेटी के सदस्य इंद्र सिंह बधाना की अगुवाई में रोडवेज कर्मियों ने दादरी बस स्टैंड पर रोष प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इंद्र सिंह बधाना, मुख्य संगठन सचिव विजेंद्र अहलावत, प्रदेश वरिष्ठ उपप्रधान नरेंद्र दिनोद, डिपो प्रधान कृष्ण ऊण ने कहा कि जो पहले सरकार ने मांगे मानी थी, उसी को लागू करवाने की मांग है.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में जागरूकता के लिए बनाया गया 36 फीट लंबा मास्क
उनकी ये भी मांग है कि स्वास्थ्य और पुलिस कर्मियों की तर्ज पर रोडवेज कर्मचारियों को भी कोरोना योद्धा घोषित किया जाए. मृतक कर्मचारी के आश्रित को 50 लाख मुआवजा देकर एक्सग्रेशिया पॉलिसी में शामिल किया जाए.