चरखी दादरी: वीरवार को चरखी दादरी में सड़क हादसा (road accident in charkhi dadri) हो गया. खबर है कि लोहारू रोड पर अटेला गांव के पास तेज रफ्तार डंपर की सीधी टक्कर कार के साथ हो गई. इस हादसे में कार सवार दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी की शिनाख्त झज्जर जिले के बुपनिया गांव निवासी के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए.
इस हादसे में कार सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए दादरी के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां से चिकित्सकों ने एक व्यक्ति को रोहतक पीजीआई रेफर किया है. वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. खबर है कि झज्जर जिले के बुपनिया गांव में रहने वाले एक परिवार के सदस्य कार में सवार होकर दादरी के गांव मांढी हरिया में शोक व्यक्त करने गए थे.
जब वो कार से वापस अपने गांव की ओर लौट रहे थे. तब गांव अटेला के समीप सामने से आ रहे तेज रफ्तार डम्पर ने कार को सीधी टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और डम्पर सड़क किनारे गड्ढों में जा फंसा. हादसे के बाद डम्पर चालक मौके से फरार हो गया. इस हादसे में कार सवार गांव बुपनिया निवासी सुमित्रा व भतेरी की मौके पर ही मौत हो गई और समर्पित, संजीव व एक अन्य गंभीर रूप से घायल है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों और घायलों को दादरी के सिविल अस्पताल पहुंचाया. मृतक के परिजन संदीप ने बताया कि डम्पर चालक की गलती के चलते हादसा हुआ है. जिसके कारण दो महिलाओं की मौत हुई है. वहीं जांच अधिकारी मंजीत कुमार ने बताया कि हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा जाएगा. वहीं डम्पर चालक के खिलाफ केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP