चरखी दादरी: जिला प्रशासन एवं रेडक्रास सोसायटी की ओर से मानव धर्म एक फाउंडेशन के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें रेडक्रॉस की टीम ने 100 यूनिट रक्त एकत्रित किया, जो थेलेसीमिया पीड़ित बच्चों, बीमार जरूरतमंद एवं कोरोना से पीडि़त लोगों को चढ़ाया जाएगा.
कोरोना काल के दौरान सुरक्षित उपकरणों की सहायता से रक्तदान किया गया. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान रक्त की कमी को पूरा करने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया.
दादरी शहर के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ डीसी शिवप्रसाद शर्मा ने किया. डीसी ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका हौंसला बढ़ाया, साथ ही प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया.
ये भी पढ़िए: शराब घोटाला मामला: बर्खास्त इंस्पेक्टर जसबीर ने हाई कोर्ट में लगाई जमानत याचिका
डीसी ने बताया कि लॉकडाउन के चलते दिल्ली रेडक्रॉस में रक्त की कमी के कारण थेलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को रक्त प्राप्त करने में काफी दिक्कते आ रही हैं. जिसके चलते रक्तदाताओं ने रक्तदान करने का बीड़ा उठाया है. वहीं रेडक्रॉस सचिव श्याम सुन्दर ने बताया कि वातानुकूलित रेडक्रॉस बस में सुरक्षित उपकरणों द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया है. ताकि कोरोना काल के दौरान रक्त की कमी के चलते किसी मरीज की जान ना जाए.