चरखी दादरी: जिले के एक गांव निवासी युवती द्वारा महिला पुलिस थाना में दी गई शिकायत में बताया गया कि करीब एक वर्ष पूर्व गांव सांतौर निवासी मुनीश से दादरी के एक शिक्षण संस्थान में पढ़ाई के दौरान मुलाकात हुई थी.
पढ़ाई के दौरान ही मुनीश का चयन मध्य प्रदेश पुलिस में हो गया था. मुनीश ने उसे शादी का झांसा दिया और अपने दोस्त के घर ले जाकर रेप किया. इस दौरान उसकी वीडियो भी बना ली गई. शिकायत के अनुसार युवती बीमार होने पर अस्पताल में भर्ती हुई तो उसकी जांच के दौरान गर्भवती होने का पता चला.
जिसकी जानकारी उसने मुनीश व उसके परिजनों को दी तो मुनीश ने अपने माता-पिता व अन्य परिजनों के साथ मिलकर रोहतक के आर्य समाज मंदिर में शादी करवा दी. शादी के बाद पीड़िता का दादरी स्थित एक निजी अस्पताल में गर्भपात करवाकर घर भेज दिया गया.
ये भी पढे़ं: जानें क्यों किसानों को परंपरागत खेती छोड़ सब्जियों की फसल लगानी चाहिए?
युवती के अनुसार मुनीश ने उसे धमकी देते हुए अश्लील वीडियो वायरल करने व परिवार सहित जान से मारने की धमकी भी दी. शिकायत के आधार पर महिला पुलिस थाना ने मुनीश, मुनीश की मां, भाई, महिला चिकित्सक सहित सात पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.
डीएसपी शमशेर दहिया ने बताया कि युवती द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई थी. जिसके आधार पर सात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 313/354सी/366/376/506 व 120बी के तहत केस दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. जल्द की आरोपितों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
ये भी पढ़ें:- गोहाना के वार्ड-22 में धर्मशाला का निर्माण कार्य शुरू, 3 लाख 22 हजार रुपये की आएगी लागत