चरखी दादरी: हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने विधायक बलराज कुंडू को लेकर कहा कि किसी राजनीतिक व्यक्ति पर बिना तथ्यों के आधार पर लांछन लगाना गलत है. आरोपों को तथ्य के आधार पर लगाना चाहिए. अगर विधायक तथ्य पेश करें तो सरकार कार्रवाई करेगी.
निर्दलीय विधायक पर रणबीर गंगवा का बयान
रणबीर गंगवा ने कहा कि यदि निर्दलीय विधायक सरकार से समर्थन वापस लेना चाहता है तो वो उनका अधिकारी क्षेत्र है. उसके लिए विधायक स्वतंत्र है. विधानसभा की ओर से ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि कोई निर्दलीय विधायक समर्थन वापस ले तो कार्रवाई हो.
कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक
आपको बता दें कि डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा दादरी के रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को 15 मार्च को हिसार में होने वाले पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का न्यौता दिया और कहा कि पिछड़ा वर्ग समाज द्वारा सीएम मनोहर लाल का सम्मान किया जाएगा. इस दौरान इस वर्ग के लिए कई घोषणाएं भी सीएम द्वारा की जाएंगी.
कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
डिप्टी स्पीकर ने कहा कि कांग्रेसी पार्टी का काम अब सिर्फ आरोप लगाना ही रह गया है. सरकार अच्छे कार्य करें तो उसकी प्रशंसा करनी चाहिए, लेकिन कांग्रेस प्रशंसा की करने की बजाय जनता को गुमराह कर रही है.
कांग्रेस ने धारा 370 और सीएए का भी विरोध किया है, अब ये राम मंदिर का भी विरोध कर सकते हैं. कांग्रेसी नेता दीपेंद्र हुड्डा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हरियाणा कर्जदार नहीं बल्कि विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है.
ये भी जाने- बजट की बारीकियों को लेकर जनता के बीच जाएंगे बीजेपी के सांसद, विधायक, मंत्री
मनोहर लाल खट्टर सरकार की तारीफ की
बजट में भी प्रदेश सरकार ने हरियाणा के विकास के लिए अनेक योजनाओं को बढ़ावा दिया है. बजट में हरियाणा का राजकीय कोष घाटा 3 प्रतिशत से कम है. वहीं उन्होंने राज्यसभा की सीटों के बारे में कहा कि राज्यसभा की दो सीटें बीजेपी के पक्ष में जाएगी. एक सीट विपक्ष में जा सकती है.