चरखी दादरी: जिले में राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पुलिस प्रशासन द्वारा आयोजित जिले में राहगिरी कार्यक्रम कुछ खास नहीं रहा. लोगों के लिए लगाई गई कुर्सियां और पंडाल खाली रहे. हालात ये हो गए कि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने पहुंची टीम के अलावा केवल अधिकारी ही दिखाई दे रहे थे.
राहगीरी कार्यक्रम में नहीं जुटी भीड़
कार्यक्रम में देखने वालों की संख्या बहुत कम थी. आनन-फानन में प्रशासन को आसपास के घरों से लोगों को जबरदस्ती बुलाना पड़ा. गौरतलब है कि शुरुआत में ट्रैफिक पुलिस और पुलिस के अधिकारी, निगमायुक्त, उपायुक्त आदि भी राहगिरी में आते थे. धीरे-धीरे ये सभी गायब हो गए. पहले की तरह लोगों की भीड़ नहीं जुट रही है.
भीड़ में कम लोग थे मौजूद
प्रशासन ने समारोह में भीड़ जुटाने के मकसद से रविवार को सुबह 7 से 9 बजे का समय रखा गया. बावजूद इसके बहुत कम नागरिक ही राहगिरी में भाग लेने पहुंचे थे. हालात यह थे कि मंच पर विराजमान अधिकारी सहित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को अंगुलियों पर गिना जा सकता था. इससे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए बुलाए विद्यार्थी मायूस नजर आए.
इस कारण आयोजित किया जाता है ये कार्यक्रम
प्रवक्ता ने कहा कि सरकार ने भागदौड़ भरी आज की जिंदगी में लोगों को खुशियों के क्षण महसूस कराने के लिए यह राहगिरी कार्यक्रम शुरू किया है. लेकिन इस राहगिरी कार्यक्रम में पुलिस वाले और कुछ सामिाजिक संस्थाओं के सदस्य ही मस्ती करते नजर आए.
ये भी जानें- आवारा पशुओं से परेशान भिवानी के किसान, पकी हुई फसल को कर रहे हैं खराब
डीएसपी ने कही ये बात
डीएसपी जोगेन्द्र सिंह ने कहा कि कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए पुलिस अधिकारी और कर्मचारी सामाजिक संस्थाओं और लोगों के साथ तालमेल कर रहे हैं, ताकि राहगिरी कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा व्यक्ति पहुंचकर सुनहरी पलों का आनंद उठा सकें.