ETV Bharat / state

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत हुआ राहगिरी कार्यक्रम, बच्चों ने दिखाए करतब - Khelo India Youth Games

खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मशाल मंगलवार देर शाम को चरखी दादरी में पहुंची. इस मसाल का स्वागत हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन राजदीप फोगाट ने किया. इसी के तहत बलिदान स्टेडियम में एक राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राहगिरी कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करते हुए खेलों को बढ़ावा देने के लिए संकल्प लिया.

Khelo India Youth Games Mashal In Charkhi Dadri
खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत हुआ राहगिरी कार्यक्रम, बच्चों ने दिखाए करतब
author img

By

Published : May 18, 2022, 12:18 PM IST

चरखी दादरी: खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मशाल मंगलवार देर शाम को चरखी दादरी में पहुंची. इस मसाल का स्वागत हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन राजदीप फोगाट ने किया. इसी के तहत बलिदान स्टेडियम में एक राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राहगिरी कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करते हुए खेलों को बढ़ावा देने के लिए संकल्प लिया.

गौरतलब है कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स 4 से 13 जून तक पंचकूला में आयोजित किया जाएंगा. वहीं, इसके कुछ मुकाबले चंडीगढ़ में भी आयोजित किए जाएंगे. चरखी दादरी के बलिदान स्टेडियम में पहुंची खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मशाल का जहां खिलाडिय़ों व लोगों ने भव्य स्वागत किया वहीं अपनी प्रतिभा का भी प्रदर्शन किया. खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत हुई राहगिरी रिले कार्यक्रम में खेलो इंडिया गाने पर बच्चों ने जमकर धमाल किया.

हाऊसिंग बोर्ड के चेयरमैन राजदीप फोगाट ने कहा है कि सच्ची लगन और मेहनत के बल पर ही खिलाड़ी अपने हुनर को तराश सकता है. खेल महज कोई पद या नौकरी पाने के लिए नहीं, बल्कि अपने देश और इलाके का गौरव बढ़ाने के लिए खेलना चाहिए. हर खिलाड़ी के मन में यह भावना हो कि वह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपने देश के लिए गोल्ड मेडल लेकर आए. वे स्वयं भी एक नेशनल खिलाड़ी रहे हैं और इसी मैदान में उन्होंने खूब पसीना बहाया है. उन्होंने खिलाड़ियों से आह्वान किया कि वे मैदान की कद्र करे और इसकी नियमित सफाई करते रहें. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम ने उनमें एक नया जोश पैदा हो गया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चरखी दादरी: खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मशाल मंगलवार देर शाम को चरखी दादरी में पहुंची. इस मसाल का स्वागत हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन राजदीप फोगाट ने किया. इसी के तहत बलिदान स्टेडियम में एक राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राहगिरी कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करते हुए खेलों को बढ़ावा देने के लिए संकल्प लिया.

गौरतलब है कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स 4 से 13 जून तक पंचकूला में आयोजित किया जाएंगा. वहीं, इसके कुछ मुकाबले चंडीगढ़ में भी आयोजित किए जाएंगे. चरखी दादरी के बलिदान स्टेडियम में पहुंची खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मशाल का जहां खिलाडिय़ों व लोगों ने भव्य स्वागत किया वहीं अपनी प्रतिभा का भी प्रदर्शन किया. खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत हुई राहगिरी रिले कार्यक्रम में खेलो इंडिया गाने पर बच्चों ने जमकर धमाल किया.

हाऊसिंग बोर्ड के चेयरमैन राजदीप फोगाट ने कहा है कि सच्ची लगन और मेहनत के बल पर ही खिलाड़ी अपने हुनर को तराश सकता है. खेल महज कोई पद या नौकरी पाने के लिए नहीं, बल्कि अपने देश और इलाके का गौरव बढ़ाने के लिए खेलना चाहिए. हर खिलाड़ी के मन में यह भावना हो कि वह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपने देश के लिए गोल्ड मेडल लेकर आए. वे स्वयं भी एक नेशनल खिलाड़ी रहे हैं और इसी मैदान में उन्होंने खूब पसीना बहाया है. उन्होंने खिलाड़ियों से आह्वान किया कि वे मैदान की कद्र करे और इसकी नियमित सफाई करते रहें. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम ने उनमें एक नया जोश पैदा हो गया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.