चरखी दादरी: पूरे हरियाणा में नौकरी से निकाले गए पीटीआई टीचरों का प्रदर्शन जारी है. पिछले 38 दिनों से पीटीआई टीचर अपनी नौकरी बहाली की मांग पर अड़े हुए, लेकिन सरकार इनकी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दे रही है, जिसके बाद इन पीटीआई टीचरों का गुस्सा सांतवें आसमान पर पहुंच गया.
बर्खास्त पीटीआई टीचरों ने धरने के 38वें दिन कई कर्मचारी संगठनों के साथ रोड पर उतरकर रोष प्रकट किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. तीज के त्यौहार पर इन प्रदर्शनकारी महिलाओं ने काली पट्टियां और चुनरियां पहनकर थाली-चम्मच बजाते हुए काली तीज मनाई और सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया.
इसके साथ ही अल्टीमेटम दिया कि नौकरी बहाली नहीं हुई तो सर्व कर्मचारी संघ के आह्वान पर प्रदेश भर में जनआंदोलन की शुरूआत की जाएगी, जिसमें आमजन का सहयोग भी लिया जाएगा. बता दें कि सर्व कर्मचारी संघ और शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति की अगुवाई में बर्खास्त पीटीआई टीचरों ने धरनास्थल से शहर में रोष प्रदर्शन किया था.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के चलते रेवाड़ी में नहीं पहुंचा बरेली का मांझा, फीका हुआ तीज का त्योहार
इस प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे. प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे एसकेएस के जिलाध्यक्ष राजकुमार घिकाड़ा ने कहा कि सरकार की नीतियों के खिलाफ खुशी के तीज त्यौहार को काला दिवस के रूप में मनाना पड़ रहा है. क्योंकि, 10 वर्ष से सरकारी सेवा में रहे पीटीआई टीचरों को हटाकर सरकार ने बेघर कर दिया. उन्होंने सरकार को बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है.