चरखी दादरी: प्रदेश में नौकरी से निकाले गए पीटीईआई टीचरों का धरना प्रदर्शन जारी है. नौकरी बहाली की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन पर बैठे पीटीआई टीचरों को कर्मचारी संगठनों का समर्थन मिला है.
पीटीआई टीचरों ने कहा कि अगर भर्ती में अनियमितताएं हैं तो उनकी रोजी-रोटी छिनने की बजाए अधिकारियों पर गाज गिरनी चाहिए. अगर सरकार ने उनको वापस नौकरी पर नहीं लिया तो आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे और आंदोलन को नए सिरे से शुरू करेंगे. बता दें कि दादरी में लघु सचिवालय के सामने नौकरी बहाली की मांग को लेकर पीटीआई टीचर 20 दिन से धरने पर बैठे हैं.
शनिवार को हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के महासचिव जगरोशन और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष वजीर सिंह पीटीआई टीचरों के धरने पर समर्थन देने के लिए पहुंचे. इस दौरान टीचरों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष प्रदर्शन किया. कर्मचारी नेताओं ने कहा कि अगर भर्ती में अनियमितता थी तो अधिकारियों पर गाज क्यों नहीं पड़ी.
उन्होंने बताया कि पिछले 10 साल से पीटीआई ने खेलों को बढ़ावा देते हुए हरियाणा को नंबर वन पर ला दिया. ऐसे में उनकी नौकरी से हटाना गलत है. नौकरी बहाली को लेकर पीटीआई टीचरों ने अब बड़े आंदोलन का करेंगे. इसके लिए खाप और आमजन का भी सहयोग लेंगे.