चरखी दादरी: नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दूसरे दिन भी हड़ताल जारी रखते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल का अल्टीमेटम दिया है. सफाई कर्मचारियों की हड़ताल को जहां पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान समर्थन देने पहुंचे. वहीं नगर पार्षदों ने समर्थन देते हुए सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया. साथ ही निर्णय लिया कि एक सितंबर को दादरी आगमन पर सीएम को काले झंडे दिखाकर विरोध किया जाएगा.
हड़ताली कर्मचारियों के प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही जिला प्रधान सुनीता देवी ने कहा कि प्रदेश सरकार के साथ मांगों को लेकर बीते साल 24 मई को समझौता हुआ था, तब कई मांगों को मान लिया गया था. लेकिन अब एक साल से अधिक समय बीत चुका है और सरकार इस समझौते के तहत मानी गई मांगों को लागू नहीं कर रही है.
उन्होंने कहा कि इसलिए ये निर्णय लिया गया है कि जब तक सरकार इस समझौते को लागू नहीं करती, तब तक ये हड़ताल जारी रहेगी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री के दादरी आगमन पर काले झंडे दिखाए जाएंगे.
हड़ताली कर्मचारियों को समर्थन देने पहुंचे पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने सरकार पर आरोप लगाए कि समझौता होने के बाद भी कर्मचारियों के साथ अन्याय किया जा रहा है. कांग्रेस पार्टी हड़ताली कर्मचारी के साथ हैं और उनके संघर्ष में पूरा सहयोग करेगी.