चरखी दादरी: जहां एक तरफ देश के कई हिस्सों में एनआरसी और सीएए का विरोध जारी है. वहीं अब दुसरी तरफ इस कानून के समर्थन में भी आवाजे उठनी शुरू हो गई है. चरखी दादरी में कई लोगों ने इस बिल के समर्थन में रैली निकाली है.
नागरिकता कानून के समर्थन में जुलूस
बीजेपी के पदाधिकारियों ने नागरिकता कानून के समर्थन में शहर में जुलूस निकाला और प्रचार सामग्री वितरण कर जागरूकता का संदेश दिया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पर देश के साथ गद्दारी का आरोप भी लगाया.
जिलाध्यक्ष रामकिशन शर्मा की अगुवाई में युवा भाजपा पदाधिकारियों और कई संगठनों के सदस्यों ने केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए नागरिकता कानून के समर्थन में जुलूस निकाला. उन्होंने नागरिकों से अपील की गई कि देश हित हेतु इस कानून को अधिक से अधिक समर्थन दें. जिलाध्यक्ष रामकिशन शर्मा और युवा जिलाध्यक्ष मन्नू धनखड़ ने संयुक्त रूप से कहा कि यह कानून किसी भी भारतीय नागरिक की नागरिकता को प्रभावित नहीं करता है, चाहे वह किसी वर्ग या संप्रदाय से संबंधित हो.
ये भी जाने- शाह बोले- NRC और NPR में कोई संबंध नहीं, उनका पूरा इंटरव्यू देखने के लिए क्लिक करें यहां
इस कानून के जरिए हमारे तीन पडोसी देशों में धर्म के आधार प्रताड़ना झेल रहे लाखों लोगों के जीवन को बदलने का कार्य केंद्र सरकार ने किया है. वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेसी कुछ घुसपैठियों की शह पर इस कानून का विरोध कर रहे है. वे मानवता और धार्मिक स्वतंत्रता के विरोधी है.