चरखी दादरी: संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य, स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने डिप्टी सीएम को कहा कि वे देवीलाल के वंशज और किसान बेटा मानते हैं तो कुर्सी का लालच छोड़ दें. वरना किसान उन्हें पूरी उम्र गद्दार कहेंगे और उनकी राजनीति की दुकान बंद कर देंगे. अब भी दुष्यंत के लिए 10 दिन का मौका है क्योंकि गणतंत्र दिवस पर इतिहासिक लोकतांत्रिक आंदोलन की शुरूआत होगी.
योगेंद्र यादव ने कहा कि किसान वार्ताओं में केंद्र सरकार कोई समाधान नहीं करना चाहती, सिर्फ सुप्रीम कोर्ट को दिखाने और अपना रिकार्ड एकजुट करने के लिए इस तरह के ढकोसले कर रही है. कृषि कानूनों को रद्द करने और किसानों की मांगों को पूरा करने के लिए स्वयं पीएम नरेंद्र मोदी को अपना अहंकार त्यागकर आगे आना होगा. अगर ऐसा नहीं हुआ तो किसान आंदोलन देश की राजनीति में हलचल पैदा कर देगा.
ये भी पढे़ं- गृह जिले में ग्राम सचिव की परीक्षा होने से युवा उत्साहित- दिग्विजय चौटाला
योगेंद्र यादव ने कहा कि किसान अब शांतिपूर्ण तरीके से कृषि कानूनों को रद्द करवाकर ही वापस लौटेंगे. संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई में ट्रैक्टर यात्रा ने साबित कर दिया कि किसान अब आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं. गणतंत्र दिवस के मौके पर पंजाब के साथ-साथ हरियाणा के किसान भी महिलाओं के साथ ट्रैक्टर लेकर दिल्ली में पहुंचेंगे. किसान शांतिपूर्ण तरीके से गणतंत्र दिवस की ऐतिहासि परेड निकालकर रिकार्ड कायम करते हुए सरकार से कृषि कानूनों को वापिस लेने के लिए विवश कर देंगे.