चरखी दादरी: लॉकडाउन के दूसरा चरण शुरू होने के बाद अब सड़क पर बेवजह घूमने वालों पर नजर रखने के लिए पुलिस ने ड्रोन कैमरे की मदद ली है. पुलिस द्वारा इसका ट्रायल लेते हुए ड्रोन कैमरे से नजरें रखनी शुरू कर दी है. अब कोई भी घरों से निकलेगा तो तुरंत ड्रोन कैमरे में कैद हो जाएगा.
ड्रोन कैमरे से रखी जाएगी नजर
एसपी बलवान सिंह राणा का कहना है कि जो व्यक्ति बेवजह घर से बाहर घूमता मिलेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा के दिशा-निर्देशानुसार ड्रोन कैमरे से पूरे शहर का निरीक्षण किया जा रहा है. पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरे से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने रोहतक चौक से ड्रोन कैमरे की शुरूआत की.
डीएसपी शमशेर सिंह दहिया की अगुवाई में ड्रोन कैमरे से शहर की स्थिति का जायजा लिया गया. ताकि पुलिस प्रशासन को भी किसी प्रकार की दिक्कत न हो. इस दौरान बेवजह बाहर घूम रहे लोगों को चेतावनी देते हुए घरों मे रहने की हिदायत दी गई. वहीं, डीएसपी ने खुद वाहनों की चेकिंग भी की.
ड्रोन कैमरे से रहेगी नजर, लॉकडाउन तोड़ा तो होगा मुकदमा
एसपी बलवान सिंह राणा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रहा है. लॉकडाउन के दूसरे चरण में पुलिस द्वारा सख्ती बरती जा रहा है. एसपी ने चेतावनी देते हुए कहा कि लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी करने वालो को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटेगी.
ये भी पढ़ें- एक्सपर्ट की रायः कोरोना संकट के बीच कृषि क्षेत्र देगा अर्थव्यवस्था को सहारा