चरखी दादरी: चरखी दादरी में अवैध मंडी लगाकर हरी लकड़ियों के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है. राजस्थान से हरी लकड़ियां हरियाणा में तस्करी कर लाई जा रही हैंं. मुख्यमंत्री फ्लाइंग (Haryana CM Flying Squad team) और वन विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी करते हुए लकड़ियों से भरे आधा दर्जन वाहनों को कब्जे में लिया है. जिस पर वन और जीएसटी विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए करीब 88 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. वहीं, मौके पर पड़ी लाखों रुपए की हरी लकड़ियों की जांच की जा रही है.
बता दें कि लगातार पुलिस और वन विभाग की नाक के नीचे चल रहे इस खेल को कोई रोक नहीं पा रहा है. ये गाड़ियां राजस्थान से हरियाणा में बे-रोक-टोक घुस रही हैं और नाकों पर इनकी कोई चेकिंग नहीं की जाती है. चरखी दादरी में हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर अवैध रूप से हरी लकड़ियों का कारोबार भी धड़ल्ले से चलाया (Illegal trade of green wood in Charkhi Dadri) जा रहा था.
वहीं, गुप्त सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग की अगुवाई में वन विभाग के साथ मिलकर सोमवार को इस अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया (Illegal wood trade in Haryana) गया. यहां ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और पिकअप गाड़ी में लाई गाई हरी लकड़ियों का लेन-देन किया जा रहा था. टीम ने मौके पर छापेमारी की तो आरा मशीन संचालक और दलाल फरार हो गए. जबकि, कुछ लोग वाहनों को भगाकर ले जाने लगे. इसी दौरान टीम ने पीछा कर वाहनों को कब्जे में लिया.
प्रतिदिन हो रहा था लाखों का कारोबार: बताया जा रहा है कि सरकारी जमीन पर प्रतिदिन राजस्थान से तस्करी करके लाई गई हरी लकड़ियां आरा मशीनों पर बेची जाती हैं. हरियाणा सरकार की हिदायतों के अनुसार हरी लकड़ियों को काट कर बेचा नहीं जा सकता है. यहां प्रतिदिन लाखों रुपए की हरी लकड़ियों का कारोबार बदस्तूर जारी था. जीएसटी अधिकारी ललित यादव ने बताया कि सीएम फ्लाइंग और खुफिया विभाग द्वारा हरी लकड़ियों से भरे आधा दर्जन वाहन कब्जे में लिए गए हैं. जिन पर वन विभाग और जीएसटी द्वारा करीब 88 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. वहीं मौके पर पड़ी लाखों रुपए की हरी लकड़ियों की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: सोनीपत: अवैध रूप से चल रही बर्फ फैक्ट्री पर CM उड़नदस्ते की छापेमारी, जांच के लिए भेजे सैंपल