चरखी दादरी: किसान आंदोलन को एक साल पूरा होने (farmer protest anniversary) पर फोगाट खाप ने चरखी दादरी में महापंचायत का आयोजन करने का फैसला लिया है. रविवार को फोगाट खाप-19 के प्रधान की अध्यक्षता में शहर के बाबा स्वामी दयाल भवन में संयुक्त किसान मोर्चा के 26 नवम्बर के आह्वान को लेकर मीटिंग का आयोजन किया गया. जिसमें प्रधान व खाप के पदाधिकारियों ने 24 नवम्बर को जिलेभर की सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत का (Phogat khap mahapanchayat) आयोजन करने का बड़ा फैसला लिया. बता दें कि, 26 नवंबर को किसान आंदोलन को एक साल पूरा हो जाएगा.
फोगाट खाप के प्रधान बलवंत नंबरदार ने कहा कि कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन को एक साल पूरा होने को लेकर प्रदेश भर की पंचायत, खापों को एकजुट होना चाहिए. इस मामले में सभी खापों से मिलकर 24 नवम्बर को स्वामी दयाल धाम पर बड़े स्तर पर महापंचायत का आयोजन किया जाएगा. जिसमें सभी किसानों व किसान संगठनों से किसान आंदोलन के एक साल पूरा होने पर अधिक से अधिक टिकरी बार्डर पहुंचने की अपील व विचार किये जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Samyukt Kisan Morcha meeting: सरकार के ऐलान पर अभी नहीं लिया कोई फैसला, 27 नवंबर को होगी अगली बैठक
प्रधान बलवंत ने प्रधानमंत्री के कृषि कानून वापस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जल्द ही संसद के सत्र में तीनों कृषि कानूनों को रद्द करवाने का काम करें और एमएसपी की कानूनी रूप से गारंटी दी जाएं. साथ ही बलवंत नंबरदार ने सरकार से आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के परिवार में किसी को नौकरी दिलवाने की बात कही. इस दौरान फोगाट खाप प्रधान ने सभी से किसान आंदोलन के एक साल पूरा होने पर ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की.
ये भी पढ़ें- आंदोलन के दौरान मृत किसानों के परिवारों को देंगे 3-3 लाख की सहायता : KCR
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने शुक्रवार को देश के नाम संबोधन करते हुए कहा था कि मैं आज देशवासियों से क्षमा मांगते हुए यह कहना चाहता हूं कि हमारी तपस्या में कोई कमी रह गई होगी. उन्होंने कहा कि कुछ किसान भाइयों को समझा नहीं पाए. आज गुरुनानक देव का पवित्र पर्व है. ये समय किसी को दोष देने का समय नहीं है. आज पूरे देश को यह बताने आया हूं कि तीन कृषि कानून वापस लेने का फैसला (Farm Laws Repealed) किया है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP