ETV Bharat / state

जूनियर कोच को फौगाट खाप का समर्थन, सोमवार तक संदीप सिंह को बर्खास्त करने का अल्टीमेटम - Phogat Khap Charkhi Dadri Support to Junior Coach

हरियाणा में खेल मंत्री की मुश्किलें खत्म नहीं होने वाली क्योंकि अब विपक्ष के साथ साथ हरियाणा की कर् खाप पंचायतें भी जूनियर कोच के समर्थन में उतर चुकी हैं. चरखी दादरी में फौगाट खाप ने (Phogat Khap Charkhi Dadri Support to Junior Coach) सरकार को चेतावनी दी है कि संदीप सिंह को जल्द से जल्द बर्खास्त किया जाए. वहीं, सरकार को खापों ने सोमवार तक का अल्टीमेटम भी दिया है.

sports minister sandeep singh matter update
खेल मंत्री संदीप सिंह मामले की अपडेट
author img

By

Published : Jan 5, 2023, 8:05 PM IST

Updated : Jan 5, 2023, 8:21 PM IST

फौगाट खाप ने जूनियर कोच को दिया समर्थन.

चरखी दादरी: हरियाणा में इन दिनों बेहद चर्चित मामला संदीप सिंह पर जूनियर कोच द्वारा लगाए गए छेड़छाड़ के आरोप मामले में सियासी बयानबाजियां तेज हो गई है. विपक्ष की तरफ से लगातार खेल मंत्री संदीप सिंह को बर्खास्त करने की मांग भी तेज हो गई है. इस मांग को लेकर अब खापें भी जूनियर कोच के समर्थन में उतर (Phogat Khap Charkhi Dadri Support to Junior Coach) रही हैं. जूनियर कोच को विपक्ष और हरियाणा की अलग-अलग खापों का खूब समर्थन मिल रहा है.

इस प्रकरण को लेकर फौगाट खाप ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने मंत्री संदीप सिंह को बर्खास्त नहीं किया तो महापंचायत बुलाकर कड़े (Molestation case on Sandeep Singh latest update) फैसले लेंगे. इस दौरान खाप ने एसआईटी की बजाये केंद्रीय जांच एजेंसी के माध्यम से पूरे प्रकरण की जांच करवाने की मांग करते हुए मंत्री पर दर्ज एफआईआर अनुसार गिरफ्तार कर जेल भेजने की बात कही. खाप ने सरकार को सोमवार तक का अल्टीमेटम दिया.

Phogat Khap Charkhi Dadri Support to Junior Coach
फौगाट खाप का जूनियर कोच को समर्थन

चरखी दादरी के स्वामी दयाल धाम पर फौगाट खाप की कार्यकारिणी मीटिंग खाप प्रधान बलवंत नंबरदार की अध्यक्षता में आयोजित की गई. करीब दो घंटे चली खाप की मीटिंग में मंत्री संदीप सिंह व महिला कोच प्रकरण को लेकर विचार-विमर्श किया गया. खाप ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि मंत्री संदीप सिंह को तुरंत बर्खास्त करते हुए गिरफ्तार किया जाए और पीड़िता को इंसाफ दिलाया जाए. (Molestation case on Sandeep Singh latest update)

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल व भाजपा अध्यक्ष ओपी धनखड़ मंत्री संदीप सिंह को बचाने का प्रयास कर रहे हैं. अगर उनमें महिलाओं के प्रति सहानुभूति है तो तुरंत कार्रवाई करें. मीडिया से बात करते हुए खाप प्रधान बलवंत नंबरदार ने कहा कि सरकार को सोमवार तक का अल्टीमेटम दिया गया है. इस दौरान मंत्री संदीप सिंह को बर्खास्त कर गिरफ्तार नहीं किया गया तो दूसरी खापों के साथ मिलकर महापंचायत करते हुए बड़े फैसलें लिए जाएंगे. उन्होेंने कहा कि सामाजिक संगठनों को भी महापंचायत में बुलाएंगे और आर-पार की लड़ाई का ऐलान करेंगे. (Molestation case on Sandeep Singh latest update)

क्या है पूरा मामला: बता दें कि 29 दिसंबर 2022 को नेशनल एथलीट और जूनियर कोच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए थे. जूनियर कोच ने कहा कि, खेल मंत्री ने इंस्टाग्राम के जरिए उससे कॉन्टैक्ट किया था. जूनियर कोच का आरोप है कि, खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि मेरी बात मानने पर सभी सुविधाएं और मनचाही जगह पोस्टिंग मिलेगी. जब बात नहीं मानी तो उसके बाद तबादला कर दिया गया और ट्रेनिंग तक रोक दी गई. पीड़िता के अनुसार प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से पहले घटना की शिकायत के लिए डीजीपी कार्यालय, सीएम हाउस और गृह मंत्री अनिल विज हर स्तर पर प्रयास किया. (sports minister sandeep singh matter update)

पीड़िता ने कहा कि उसकी कहीं सुनवाई नहीं हुई.वहीं, जूनियर के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद 29 दिसंबर को ही कैबिनेट मंत्री संदीप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उनके ऊपर लाए गए सभी आरोपों को निराधार बताया. इसके साथ ही उन्होंने सीएम मनोहर लाल से इस मामले में जल्द से जल्द जांच की मांग की थी. ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके. इसके बाद 1 जनवरी, 2023 को कैबिनेट मंत्री संदीप सिंह ने जांच रिपोर्ट आने तक अपना विभाग सीएम को सौंप दिया था.

3 जनवरी को पीड़िता से पूछताछ: इस मामले में पीड़िता से पूछताछ की गई थी. 3 जनवरी को सेक्टर-26 थाने में जूनियर कोच से 8 घंटे तक पूछताछ की गई थी. जहां पर पीड़िता ने 161 के तहत करीब 25 पन्नों का अपना बयान दर्ज करवाया. वहीं, करीब 8 घंटे सेक्टर-26 थाने में अपने बयान दर्ज करवाने के बाद जब वह मीडिया के सामने आई तो, उन्होंने कई और संगीन आरोप संदीप सिंह पर लगाए.

पीड़िता को विदेश भेजने का ऑफर देने के आरोप: जिसमें उनको एक करोड़ रुपए का प्रलोभन और 1 महीने तक विदेश भेजने की बात भी उन्होंने कही. उन्होंने कहा कि उन्हें इस तरीके के ऑफर दिए जा रहे हैं कि उन्हें एक करोड रुपये दिए जाएंगे, और वह 1 महीने तक विदेश में जाकर अपना मुंह बंद रखें. चंडीगढ़ पुलिस ने उनके मोबाइल को भी अपने कब्जे में ले लिया था.वहीं, पीड़िता ने चंडीगढ़ की जिला अदालत में मजिस्ट्रेट के सामने 164 के तहत अपने बयान दर्ज करवाए. यहां भी पीड़िता ने वही बयान दर्ज करवाए हैं जो उन्होंने मंगलवार को 164 के तहत पुलिस थाने में दर्ज करवाई थे.

संदीप सिंह के घर पहुंचे SHO: उधर पीड़ित महिला मजिस्ट्रेट के सामने अपने बयान दर्ज करवा रही थी तो वहीं सेक्टर-26 थाने के एसएचओ नोटिस देने के लिए क़रीब ग्यारह बजे हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह के घर पहुंचे. (woman coach molested in haryana) (Haryana junior coach molestation case) इसके बाद चंडीगढ़ पुलिस ने संदीप सिंह के घर के दोनों तरफ बैरिकेडिंग कर दी. यानी संदीप सिंह के घर पर चंडीगढ़ पुलिस की हलचल तेज हो गई.

ये भी पढ़ें: जूनियर कोच से छेड़छाड़ मामला: साढ़े 4 घंटे हुई संदीप सिंह से पूछताछ, पीड़िता ने की गिरफ्तारी की मांग

4 जनवरी को संदीप सिंह से साढ़े 4 घंटे चली पूछताछ: वहीं, बुधवार यानी 4 जनवरी को दोहपर करीब 1:00 बजे चंडीगढ़ पुलिस की एसआईटी टीम संदीप सिंह के घर पहुंची. यह टीम करीब साढ़े 4 घंटे संदीप सिंह के घर पर मौजूद रही. जहां पर माना जा रहा है कि संदीप सिंह से भी कई सवाल जवाब हुए.एक तरफ जहां दोपहर 1 बजे एसआईटी की टीम संदीप सिंह के घर पहुंची तो वहीं कोर्ट में अपने बयान दर्ज करने के बाद पीड़ित महिला कोच को भी दोपहर करीब 1:30 बजे संदीप सिंह के घर लाया गया. जहां पर वह करीब आधे घंटे तक रही.

संदीप सिंह पर धारा 376 और 511 लगाने की मांग: दरअसल पीड़ित महिला कोच ने जो आरोप लगाए हैं और जो घटना क्रम पुलिस को बताया है, वह संदीप सिंह के इसी सरकारी आवास का है. इसलिए महिला कोच को क्राइम सीन को रीक्रिएट करने के लिए मौके पर लाया गया था. जहां मामले का क्राइम सीन रिक्रिएट किया गया था. वहीं पीड़िता ने संदीप सिंह पर धारा 376 और 511 लगाने की भी मांग की है.

ये भी पढ़ें: महिला कोच से छेड़छाड़ मामला: संदीप सिंह से पूछताछ खत्म, SIT ने किया सीन रीक्रिएट

फौगाट खाप ने जूनियर कोच को दिया समर्थन.

चरखी दादरी: हरियाणा में इन दिनों बेहद चर्चित मामला संदीप सिंह पर जूनियर कोच द्वारा लगाए गए छेड़छाड़ के आरोप मामले में सियासी बयानबाजियां तेज हो गई है. विपक्ष की तरफ से लगातार खेल मंत्री संदीप सिंह को बर्खास्त करने की मांग भी तेज हो गई है. इस मांग को लेकर अब खापें भी जूनियर कोच के समर्थन में उतर (Phogat Khap Charkhi Dadri Support to Junior Coach) रही हैं. जूनियर कोच को विपक्ष और हरियाणा की अलग-अलग खापों का खूब समर्थन मिल रहा है.

इस प्रकरण को लेकर फौगाट खाप ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने मंत्री संदीप सिंह को बर्खास्त नहीं किया तो महापंचायत बुलाकर कड़े (Molestation case on Sandeep Singh latest update) फैसले लेंगे. इस दौरान खाप ने एसआईटी की बजाये केंद्रीय जांच एजेंसी के माध्यम से पूरे प्रकरण की जांच करवाने की मांग करते हुए मंत्री पर दर्ज एफआईआर अनुसार गिरफ्तार कर जेल भेजने की बात कही. खाप ने सरकार को सोमवार तक का अल्टीमेटम दिया.

Phogat Khap Charkhi Dadri Support to Junior Coach
फौगाट खाप का जूनियर कोच को समर्थन

चरखी दादरी के स्वामी दयाल धाम पर फौगाट खाप की कार्यकारिणी मीटिंग खाप प्रधान बलवंत नंबरदार की अध्यक्षता में आयोजित की गई. करीब दो घंटे चली खाप की मीटिंग में मंत्री संदीप सिंह व महिला कोच प्रकरण को लेकर विचार-विमर्श किया गया. खाप ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि मंत्री संदीप सिंह को तुरंत बर्खास्त करते हुए गिरफ्तार किया जाए और पीड़िता को इंसाफ दिलाया जाए. (Molestation case on Sandeep Singh latest update)

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल व भाजपा अध्यक्ष ओपी धनखड़ मंत्री संदीप सिंह को बचाने का प्रयास कर रहे हैं. अगर उनमें महिलाओं के प्रति सहानुभूति है तो तुरंत कार्रवाई करें. मीडिया से बात करते हुए खाप प्रधान बलवंत नंबरदार ने कहा कि सरकार को सोमवार तक का अल्टीमेटम दिया गया है. इस दौरान मंत्री संदीप सिंह को बर्खास्त कर गिरफ्तार नहीं किया गया तो दूसरी खापों के साथ मिलकर महापंचायत करते हुए बड़े फैसलें लिए जाएंगे. उन्होेंने कहा कि सामाजिक संगठनों को भी महापंचायत में बुलाएंगे और आर-पार की लड़ाई का ऐलान करेंगे. (Molestation case on Sandeep Singh latest update)

क्या है पूरा मामला: बता दें कि 29 दिसंबर 2022 को नेशनल एथलीट और जूनियर कोच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए थे. जूनियर कोच ने कहा कि, खेल मंत्री ने इंस्टाग्राम के जरिए उससे कॉन्टैक्ट किया था. जूनियर कोच का आरोप है कि, खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि मेरी बात मानने पर सभी सुविधाएं और मनचाही जगह पोस्टिंग मिलेगी. जब बात नहीं मानी तो उसके बाद तबादला कर दिया गया और ट्रेनिंग तक रोक दी गई. पीड़िता के अनुसार प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से पहले घटना की शिकायत के लिए डीजीपी कार्यालय, सीएम हाउस और गृह मंत्री अनिल विज हर स्तर पर प्रयास किया. (sports minister sandeep singh matter update)

पीड़िता ने कहा कि उसकी कहीं सुनवाई नहीं हुई.वहीं, जूनियर के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद 29 दिसंबर को ही कैबिनेट मंत्री संदीप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उनके ऊपर लाए गए सभी आरोपों को निराधार बताया. इसके साथ ही उन्होंने सीएम मनोहर लाल से इस मामले में जल्द से जल्द जांच की मांग की थी. ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके. इसके बाद 1 जनवरी, 2023 को कैबिनेट मंत्री संदीप सिंह ने जांच रिपोर्ट आने तक अपना विभाग सीएम को सौंप दिया था.

3 जनवरी को पीड़िता से पूछताछ: इस मामले में पीड़िता से पूछताछ की गई थी. 3 जनवरी को सेक्टर-26 थाने में जूनियर कोच से 8 घंटे तक पूछताछ की गई थी. जहां पर पीड़िता ने 161 के तहत करीब 25 पन्नों का अपना बयान दर्ज करवाया. वहीं, करीब 8 घंटे सेक्टर-26 थाने में अपने बयान दर्ज करवाने के बाद जब वह मीडिया के सामने आई तो, उन्होंने कई और संगीन आरोप संदीप सिंह पर लगाए.

पीड़िता को विदेश भेजने का ऑफर देने के आरोप: जिसमें उनको एक करोड़ रुपए का प्रलोभन और 1 महीने तक विदेश भेजने की बात भी उन्होंने कही. उन्होंने कहा कि उन्हें इस तरीके के ऑफर दिए जा रहे हैं कि उन्हें एक करोड रुपये दिए जाएंगे, और वह 1 महीने तक विदेश में जाकर अपना मुंह बंद रखें. चंडीगढ़ पुलिस ने उनके मोबाइल को भी अपने कब्जे में ले लिया था.वहीं, पीड़िता ने चंडीगढ़ की जिला अदालत में मजिस्ट्रेट के सामने 164 के तहत अपने बयान दर्ज करवाए. यहां भी पीड़िता ने वही बयान दर्ज करवाए हैं जो उन्होंने मंगलवार को 164 के तहत पुलिस थाने में दर्ज करवाई थे.

संदीप सिंह के घर पहुंचे SHO: उधर पीड़ित महिला मजिस्ट्रेट के सामने अपने बयान दर्ज करवा रही थी तो वहीं सेक्टर-26 थाने के एसएचओ नोटिस देने के लिए क़रीब ग्यारह बजे हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह के घर पहुंचे. (woman coach molested in haryana) (Haryana junior coach molestation case) इसके बाद चंडीगढ़ पुलिस ने संदीप सिंह के घर के दोनों तरफ बैरिकेडिंग कर दी. यानी संदीप सिंह के घर पर चंडीगढ़ पुलिस की हलचल तेज हो गई.

ये भी पढ़ें: जूनियर कोच से छेड़छाड़ मामला: साढ़े 4 घंटे हुई संदीप सिंह से पूछताछ, पीड़िता ने की गिरफ्तारी की मांग

4 जनवरी को संदीप सिंह से साढ़े 4 घंटे चली पूछताछ: वहीं, बुधवार यानी 4 जनवरी को दोहपर करीब 1:00 बजे चंडीगढ़ पुलिस की एसआईटी टीम संदीप सिंह के घर पहुंची. यह टीम करीब साढ़े 4 घंटे संदीप सिंह के घर पर मौजूद रही. जहां पर माना जा रहा है कि संदीप सिंह से भी कई सवाल जवाब हुए.एक तरफ जहां दोपहर 1 बजे एसआईटी की टीम संदीप सिंह के घर पहुंची तो वहीं कोर्ट में अपने बयान दर्ज करने के बाद पीड़ित महिला कोच को भी दोपहर करीब 1:30 बजे संदीप सिंह के घर लाया गया. जहां पर वह करीब आधे घंटे तक रही.

संदीप सिंह पर धारा 376 और 511 लगाने की मांग: दरअसल पीड़ित महिला कोच ने जो आरोप लगाए हैं और जो घटना क्रम पुलिस को बताया है, वह संदीप सिंह के इसी सरकारी आवास का है. इसलिए महिला कोच को क्राइम सीन को रीक्रिएट करने के लिए मौके पर लाया गया था. जहां मामले का क्राइम सीन रिक्रिएट किया गया था. वहीं पीड़िता ने संदीप सिंह पर धारा 376 और 511 लगाने की भी मांग की है.

ये भी पढ़ें: महिला कोच से छेड़छाड़ मामला: संदीप सिंह से पूछताछ खत्म, SIT ने किया सीन रीक्रिएट

Last Updated : Jan 5, 2023, 8:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.