ETV Bharat / state

'पानीपत' विवाद: अब फौगाट खाप ने खोला फिल्म के खिलाफ मोर्चा, दी बड़े आंदोलन की चेतावनी - हरियाणा में पानीपत फिल्म का विरोध

प्रदेश भर में पानीपत फिल्म का विरोध जारी है. जगह-जगह प्रदर्शन किया जा रहा है तो कहीं चलती फिल्म को सिनेमाघरों से उतरवाया जा रहा है. इसी कड़ी में फौगाट खाप ने भी फिल्म के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

phogat khaap protest against panipat film
अब फौगाट खाप ने खोला फिल्म के खिलाफ मोर्चा
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 3:26 PM IST

चरखी दादरी: पानीपत फिल्म में महाराजा सूरजमल से संबंधित चरित्र को गलत तरीके से दिखाने पर देशभर में बवाल जारी है. महाराज सूरजमल के वंशज और कई खापों ने इस फिल्म का विरोध किया है. इसी कड़ी में अब फौगाट खाप 19 ने भी पानीपत फिल्म के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

पानीपत फिल्म के खिलाफ फौगाट खाप
वहीं दादरी में भी फौगाट खाप 19 ने फिल्म में महाराजा सूरजमल के बारे में इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए फिल्म का विरोध किया. खाप प्रधान बलवंत नंबरदार की अध्यक्षता में दादरी के स्वामी दयाल धाम में मीटिंग की गई.

फौगाट खाप ने खोला फिल्म के खिलाफ मोर्चा

मीटिंग में सर्वसम्मति से फैसला लिया कि खाप पानीपत फिल्म का विरोध करेगी. खाप ने सरकार से फिल्म निर्माता के खिलाफ कार्रवाई करने और महाराज सूरजमल के गलत इतिहास को फिल्म से हटाने की मांग की है.

ये भी पढ़िए: जानिए महाराजा सूरजमल का असल इतिहास, जिस वजह से पानीपत फिल्म पर मचा है बवाल

खाप ने दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

फौगाट खाप 19 की पंचायत ने कड़ा रूख अपनाते हुए तुरंत प्रभाव से फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है. खाप ने निर्णय लिया है कि अगर फिल्म पर रोक नहीं लगाई तो शीघ्र ही सर्वखापों की पंचायत बुलाकर बड़े आंदोलन का निर्णय लिया जाएगा. खाप पदाधिकारियों ने इस संबंध में राष्ट्रपति, पीएम और सीएम के नाम डीसी को ज्ञापन भी सौंपा.

ये भी पढ़िए: नाइजीरिया के पास 18 भारतीयों समेत समुद्री जहाज का अपहरण, महेंद्रगढ़ का युवक भी शामिल

चरखी दादरी: पानीपत फिल्म में महाराजा सूरजमल से संबंधित चरित्र को गलत तरीके से दिखाने पर देशभर में बवाल जारी है. महाराज सूरजमल के वंशज और कई खापों ने इस फिल्म का विरोध किया है. इसी कड़ी में अब फौगाट खाप 19 ने भी पानीपत फिल्म के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

पानीपत फिल्म के खिलाफ फौगाट खाप
वहीं दादरी में भी फौगाट खाप 19 ने फिल्म में महाराजा सूरजमल के बारे में इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए फिल्म का विरोध किया. खाप प्रधान बलवंत नंबरदार की अध्यक्षता में दादरी के स्वामी दयाल धाम में मीटिंग की गई.

फौगाट खाप ने खोला फिल्म के खिलाफ मोर्चा

मीटिंग में सर्वसम्मति से फैसला लिया कि खाप पानीपत फिल्म का विरोध करेगी. खाप ने सरकार से फिल्म निर्माता के खिलाफ कार्रवाई करने और महाराज सूरजमल के गलत इतिहास को फिल्म से हटाने की मांग की है.

ये भी पढ़िए: जानिए महाराजा सूरजमल का असल इतिहास, जिस वजह से पानीपत फिल्म पर मचा है बवाल

खाप ने दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

फौगाट खाप 19 की पंचायत ने कड़ा रूख अपनाते हुए तुरंत प्रभाव से फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है. खाप ने निर्णय लिया है कि अगर फिल्म पर रोक नहीं लगाई तो शीघ्र ही सर्वखापों की पंचायत बुलाकर बड़े आंदोलन का निर्णय लिया जाएगा. खाप पदाधिकारियों ने इस संबंध में राष्ट्रपति, पीएम और सीएम के नाम डीसी को ज्ञापन भी सौंपा.

ये भी पढ़िए: नाइजीरिया के पास 18 भारतीयों समेत समुद्री जहाज का अपहरण, महेंद्रगढ़ का युवक भी शामिल

Intro:पानीपत फिल्म को लेकर फौगाट खाप 19 का कड़ा रूख:-
महाराजा सूरजमल के इतिहास हुई छेड़छाड़, सर्वखापें मिलकर करेंगी बड़ा आंदोलन
: राष्ट्रपति, पीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर फिल्म पर रोक लगाने की मांग
चरखी दादरी। पानीपत फिल्म में महाराजा सूरजमल से संबंधित चरित्र चित्रण दिखाने को लेकर फौगाट खाप 19 की पंचायत ने कड़ा रूख अपनाते हुए तुरंत प्रभाव से फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है। खाप ने निर्णय लिया है कि अगर फिल्म पर रोक नहीं लगाई तो शीघ्र ही सर्वखापों की पंचायत बुलाकर बड़े आंदोलन का निर्णय लिया जाएगा। खाप पदाधिकारियों ने इस संबंध में राष्ट्रपति, पीएम व सीएम के नाम डीसी को ज्ञापन भी सौंपा।Body:पानीपत फिल्म को लेकर जहां प्रदेश भर में खापों का पारा सांतवे आसमां पर है और लगातार विरोध किया जा रहा है। वहीं दादरी में भी फौगाट खाप 19 ने भी फिल्म में महाराजा सूरजमल के बारे में इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए विरोध में उतरने का फैसला लिया है। खाप प्रधान बलवंत नंबरदार की अध्यक्षता में दादरी के स्वामी दयाल धाम में हुई मीटिंग में खाप पदाधिकारियों की मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में सर्वसम्मति से फैसला लिया कि हाल ही में रिलीज हुई पानीपत फिल्म में महाराजा सूरजमल का इतिहास बारे गलत तरीके से पेश करने का विरोध किया जाएगा। खाप ने सरकार से फिल्म निर्माता के खिलाफ कार्रवाई करने व महाराज सूरजमल का पेश किया गलत इतिहास को हटाने के साथ ही फिल्म के प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की। साथ ही अल्टीमेटम दिया कि अगर ऐसा नहीं किया तो सर्व खापें पंचायतें बुलाकर व जाट समाज को एकजुट कर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। मीटिंग के बाद खाप पदाधिकारियों ने डीसी धर्मवीर सिंह को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें खाप ने कहा कि पानीपत फिल्म में महाराजा सूरजमल की भूमिका गलत ढंग से पेश की है। उनके इतिहास के बारे में फिल्म निर्माता द्वारा गलत ढंग से इतिहास के साथ छेड़छाड़ कर जाट समाज में गलत मैसेज दिया है। ऐसे में इस फिल्म से पर तुरंत रोक लगानी चाहिए। ऐसा नहीं होने पर खाप अन्य खापों के साथ मिलकर बड़ी पंचायत बुलाकर आगामी रणनीति तैयार कर आंदोलन का रूख अपनाएगी। वहीं उपायुक्त धर्मवीर सिंह ने बताया कि फौगाट खाप की ओर से ज्ञापन मिला है। जिसमें फिल्म को लेकर खाप ने आपत्ति जताई है। ज्ञापन उचित माध्यम से सरकार को भेज दिया जाएगा।
विजवल:- 1
फौगाट खाप कार्यकारिणी की मीटिंग में उपस्थित पदाधिकारी, रणनीति बनाते, फिल्म बारे फैसला लेते, हस्ताक्षर करते व डीसी को ज्ञापन सौंपते हुए कट शाटस
बाईट:- 2
बलवंत नंबरदार, प्रधान फौगाट खाप
बाईट:- 3
धर्मवीर सिंह, डीसीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.