चरखी दादरी: दादरी में दो कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग दो कंटेनमेंट जोन बनाए हैं. इस जोन के तहत आने वाले ग्रामीण अपनी कम बल्कि पड़ोसियों की चिंता ज्यादा कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर लोग फोन कर अपने पड़ोस के लोगों को खांसी जुकाम होने की सूचना देकर अस्पताल में भर्ती करने के लिए बोल रहे हैं.
ये ग्रामीण एक तरह से आरोग्य सेतू का काम कर रहे हैं. हेल्पलाइन नंबर पर पिछले 3 दिन में करीब 70 कॉल आ चुकी हैं, जिनमें से मात्र 10 लोगों ने अपने लिए खांसी जुकाम की दवाइयां मांगी हैं. बाकि सभी कॉल दूसरों की बीमारी बताने या पॉजिटिव मरीजों की जानकारी लेने के लिए ही आ रहे हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने लॉकडाउन के दौरान हेल्पलाइन नंबर 01250-222333 जारी किया था. इस पर फोन करके कोई भी ग्रामीण या शहरी चिकित्सकों की मदद ले सकता है. फोन करते ही टीम घर आएगी और दवाइयां देगी. अगर जरूरत पड़ी तो अस्पताल ले जाकर वापस छोड़कर जाएगी. मगर अब इन नंबरों पर स्वास्थ्य संबंधी मदद के लिए कम ही फोन आ रहे हैं.
ये भी जानें-केंद्र के राहत पैकेज से कितना सुधरेगा हरियाणा का MSME, बता रहें अर्थशास्त्री बिमल अंजुम
जबकि ज्यादातर कॉल पड़ोसियों की चिंता को लेकर आ रहे हैं. नोडल अधिकारी डॉ. चंचल तोमर ने बताया कि कंटेनमेंट जोन से अब तक हेल्पलाइन नंबर पर करीब 70 कॉल आ चुकी हैं. इनमें से मात्र 10 कॉल ही ऐसी थी जिन्होंने खांसी जुकाम होन पर दवाइयों की मांग रखी थी, बाकि कॉल पॉजिटिव मरीजों का हालचाल पूछने और आस पड़ोस में खांसी जुकाम के मरीजों की शिकायत देने के आ रहे हैं.