चरखी दादरी: बीते दिनों विधायक राजदीप फौगाट ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सरकार के सामने अंडरपास की जगह पर बनाई गई दीवार को तुरंत प्रभाव से हटाने की मांग रखी थी. इसी के साथ चार अन्य मांगे भी रखी गई थी.
इन्ही मांगों को लेकर विधायक राजदीप फौगाट की अगुवाई में तमाम लोगों ने रेल रोकने के लिए स्टेशन की ओर कूच किया. लेकिन प्रशासन ने पहले से ही भारी पुलिस बल तैनात कर दिया था, जिसके चलते लोगों को आगे बढ़ने से रोक दिया गया.
इस मामले में पुलिस और विधायक राजदीप फौगाट के बीच भारी नोकझोंक भी हुई. भारी मात्रा में लोगों की संख्या को देखते हुए पुलिस ने बैरिकेटस लगाकर लोगों को स्टेशन की ओर कूच करने से रोका था. इसके बाद गुस्साए लोग बैरिकेटस के पास बैठकर प्रदर्शन करने लगे. अब विधायक राजदीप फौगाट ने प्रशासन और सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया. 30 जून तक अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो हजारों लोग स्टेशन पर पहुंचेंगे.
बता दें कि चरखी दादरी में बन रहे अंडरपास को रोकने का अल्टीमेटम दिया गया था. जिसे लेकर ये आज लोगों ने स्टेशन की ओर कूच किया था.