चरखी दादरी: रावलधी गांव (charkhi dadri rawaldhi village) में तैनात पटवारी द्वारा लोन के फार्म पर सिग्नेचर करने की एवज में कथित तौर पर रिश्वत (patwari taking bribe in charkhi dadri) लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. हालांकि वायरल हो रहा वीडियो कब का है इस बात का पता नहीं चल पाया है. वहीं वीडियो वायरल होने पर एक ग्रामीण ने सीएम विंडो में शिकायत देते हुए पटवारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
मामला डीसी श्यामलाल पूनिया के पास पहुंचा तो जांच के निर्देश दे दिए गए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रावलधी गांव में तैनात पटवारी एक ग्रामीण से पैसे लेकर जेब में डालता हुआ दिखाई दे रहा है. ग्रामीण द्वारा पटवारी को पांच सौ रुपए दिए जाते हैं. पैसे लेकर पटवारी अपनी जेब में डाल लेता है. इसके बाद वो ग्रामीण के लोन फॉर्म की कार्रवाई शुरू करवाता है.
वीडियो वायरल होने के बाद ग्रामीण विजयपाल ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखते हुए सीएम विडों पर शिकायत दी है. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि पटवारी हरिचरण अपने पास बाहर के लोगों को बैठाकर कार्य करवाता है और किसी भी कार्य के लिए खुलेआम पैसे लेता है. वीडियो में भी पैसे लेते हुए स्पष्ट दिखाई दे रहा है. विजयपाल ने सीएम से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है. डीसी श्यामलाल पूनिया ने बताया कि इस संबंध में एसडीएम अनिल यादव को जांच के आदेश दिए गए हैं. अगर जांच में पटवारी दोषी पाया जाता है तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी.