चरखी दादरी: कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा क्षेत्र में बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए संबंधित अधिकारियों के जरिए रिपोर्ट तैयार करवाई जाएगी. इस रिपोर्ट के आधार पर बीमा कंपनियों के माध्यम से नुकसान की भरपाई करवाई जाएगी.
कृषि मंत्री रविवार को दादरी में निजी समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे. धनखड़ ने कहा कि बारिश व ओलावृष्टि के कारण अगर गेहूं और सरसों की फसलें बर्बाद हुई हैं. उनकी गिरदावरी करवाकर किसानों को उनका उचित मुआवजा दिया जाएगा.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
कृषि मंत्री के मुताबिक पिछले चार सालों में जितनी भी बिमारी, ओलावृष्टि आदि किसानों की फसलों में आई है. उसका सरकार ने किसानों के खातों में 3 हजार 600 करोड़ से भी ज्यादा दिया है.