चरखी दादरी: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कांग्रेस पर एक बार फिर से जोरदार हमला किया है. धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश के सेनानियों के इतिहास को छुपाने का काम कर रही है. कांग्रेस पार्टी की नीतियों के चलते देश में स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान कभी नहीं मिला. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी 23 जनवरी को नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती (Subhash Chandra Bose Anniversary In Haryana) पर प्रदेशभर में कार्यक्रमों का आयोजन करेगी.
गुरुवार को बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ दादरी जिला के गांव मांढी हरिया कार्यकर्ता की बैठक को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पूर्व मंत्री स्व. अतर सिंह मांढी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस आयोजन में स्व. अतर सिंह के पौत्र व पूर्व विधायक सुखविंद्र मांढी और सांसद डीपी वत्स मौजूद थे. धनखड़ ने कार्यकर्ताओं को संदेश दिया कि इस बार 23 जनवरी को नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती की जयंती मनाई जाएगी.
ये पढ़ें - भारत में पहली बार 24 घंटे में 2 लाख से ज्यादा पॉजिटिव केस
उन्होंने कहा कि बीजेपी एक मात्र ऐसी पार्टी है जो स्वतंत्रता सेनानियों को पूरा मान-सम्मान करती है. जिन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए बलिदान दिया और देश इस बलिदान को कभी भुलाया नहीं सकता. ओपी धनखड़ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की कांग्रेस पर्तिबन के ही कारण देश में विभाजन हुआ था. कांग्रेस पार्टी की गलत नीतियों के कारण आज देश का विभाजन हुआ था. देश के विभाजन के दौरान लाखो लोगों ने अपनी जान गवाई थी. धनखड़ ने बताया की हरियाणा सरकार जल्द ही स्वतंत्रता सेनानियों की याद पर म्यूजियम बनाने जा रही है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP