चरखी दादरी: बाढड़ा कस्बे में ग्राम पंचायत बहाल करने को लेकर ग्रामीणों का धरना (badhda villagers protest in charkhi dadri) अनिश्चितकालीन के लिए जारी है. रविवार को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला ने चरखी दादरी (op chautala in charkhi dadri) पहुंचकर ग्रामीणों के धरने को समर्थन दिया.
इस दौरान इनेलो सुप्रीमो ने हरियाणा की गठबंधन सरकार पर कटाक्ष किया और कहा कि इस सरकार ने प्रदेश में विकास करने की बजाए अपने स्वार्थ के लिए पैसा कमाने पर जोर दिया है. यही कारण है कि आज हरियाणा सरकार पर कई हजार करोड़ का कर्ज चढ़ गया है. ऐसे में प्रदेश के विकास के लिए जनता को तरसना पड़ रहा है. हरियाणा ही नहीं, केंद्र भी घोटालों की सरकार बन गई है.
ओपी चौटाला ने कहा कि जब इनेलो की सरकार गई थी, तब हरियाणा पर कोई कर्ज नहीं था, आज हरियाणा सरकार पर कई हजार करोड़ का कर्ज सिर पर है. उन्होंने कहा कि इनेलो कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का गठबंधन सरकार जीर्णोद्धार तक नहीं कर पा रही है. चौटाला ने कहा कि नालायक सरकार ने जनता के हितों पर कुठाराघात किया है. पेंशन काटकर बुजुर्गों का अपमान किया, इनेलो की सरकार बनने पर ब्याज सहित बुजुर्गों को सम्मान देंगे. ओपी चौटाला ने ग्रामीणों के धरने को समर्थन देते हुए संबोधित किया.
उन्होंने कहा कि बाढड़ा को नगर पालिका की बजाए बाढड़ा व हंसावास खुर्द की पंचायतें बहाल (restoration of badra gram panchayat) करने के पक्ष में क्षेत्र जनता भी है. सरकार जनता की राय के अनुसार ग्राम पंचायतें बहाल करें. अगर हरियाणा सरकार बहाल नहीं करेगी, तो इनेलो की सरकार बनने पर ग्राम पंचायतों को बहाल किया जाएगा. वहीं ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम पंचायतें बहाल करवाने तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा. हमें विपक्षी पार्टियों के अलावा सामाजिक व अन्य संगठनों का भी समर्थन मिल रहा है.