चरखी दादरी: शहर के कॉलेज मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई. वहीं बाइक पर ही सवार एक महिला और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें दादरी के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार सैनीपुरा निवासी कर्ण सिंह अपनी पत्नी और छोटे बच्चे के साथ खेत में जा रहा था. जैसे ही वो कालेज रोड पर पहुंचा तो पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मारी दी.
ये भी पढे़ं- झज्जर: ट्रैफिक इंचार्ज की सड़क हादसे में मौत, कैंटर से हुई थी इंस्पेक्टर की इनोवा गाड़ी की टक्कर
मौके का फायदा उठा ट्रक चालक ट्रक को लेके फरार हो गया. पीछे आ रहे स्कूटी सवार राहगीर ने गंभीर हादसे को देखते हुए दूसरे की गाड़ी से बाइक चालक को दादरी के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान बाइक सवार की मौत हो गई.
बता दें, हादसे के बाद ट्रक चालक गाड़ी सहित फरार हो गया. पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज आगे की जांच शुरू कर दी है. पुलिस द्वारा ट्रक चालक आरोपी की पहचान करने के लिए सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है.