चरखी दादरी: जिले में शिक्षा विभाग के मुख्यालय के पत्र आने के बाद जिला के शिक्षा अधिकारियों की नींद खुली है. दादरी जिला में सैकड़ों निजी स्कूल बिना शिक्षा विभाग की परमिशन के नर्सरी और यूकेजी कक्षाएं धड़ल्ले से चलाई जा रही हैं. पत्र जारी होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने मीटिंग कर निर्देश जारी किए हैं. साथ ही शिक्षा विभाग ने गांवों में बिना परमिशन नर्सरी और यूकेजी कक्षाएं चलाने वाले स्कूलों की सूची मांगी है. ऐसे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मुख्यालय को पत्र लिखा जाएगा.
निजी स्कूलों में चलाई जा रही नर्सरी और यूकेजी की कक्षाएं
बता दें कि शिक्षा मुख्यालय ने हाल ही में एक पत्र जारी किया है. जिले में बिना शिक्षा विभाग की परमिशन के निजी स्कूल जिनमें नर्सरी और यूकेजी की कक्षाएं चलाई जा रही हैं उन पर कार्रवाई की जाएगी. पत्र जारी होने के बाद जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मीटिंग कर ऐसे स्कूलों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है.
गांव के निजी स्कूलों की बनेगी रिपोर्ट
जिला शिक्षा अधिकारी रामौतार शर्मा की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में निर्णय लिया कि बिना परमिशन के नर्सरी और यूकेजी कक्षाएं चलाने वाले स्कूलों को नोटिस जारी किया जाएगा, साथ ही विभाग के अधिकारी गांव-गांव जाकर बिना परमिशन कक्षाएं चलाने वाले स्कूलों की सूची तैयार करेंगे.
निजी स्कूल चला रहे हैं बिना परमिशन कक्षाएं
चरखी दादरी जिले में निजी स्कूल बिना शिक्षा विभाग की परमिशन के स्कूलों में नर्सरी और यूकेजी की कक्षाएं चला रहे हैं. बकायदा निजी स्कूलों ने अपने स्कूल के बाहर बोर्ड भी लगाए हैं. हालांकि ऐसा मामला शिक्षा विभाग की जानकारी में नहीं है. जिले में अधिकांश स्कूलों में नर्सरी और यूकेजी की कक्षाएं संचालित की जा रही हैं.
शिक्षा विभाग पहली कक्षा से देता है मान्यता
जिला शिक्षा अधिकारी रामौतार शर्मा के अनुसार निजी स्कूलों को विभाग द्वारा नर्सरी और यूकेजी कक्षाओं के संचालन की परमिशन नहीं दी जाती. विभाग सिर्फ पहली कक्षा से मान्यता देता है. किसी भी स्कूल में नर्सरी और यूकेजी कक्षाओं का संचालन करने का कोई प्रावधान नहीं है.
ये भी पढ़ें:- ट्रेंच विधि से करें गन्ने की खेती, कम लागत में कमाएं ज्यादा मुनाफा
उल्लंघन करने वाले स्कूलों पर होगी कार्रवाई
जिला शिक्षा अधिकारी रामौतार शर्मा ने बताया कि बिना परमिशन कक्षाओं का संचालन करने वाले स्कूलों के खिलाफ विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि जिले के सभी स्कूलों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं, फिर भी कोई स्कूल विभाग के नियमों की उल्लंघना करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए मुख्यालय भेजा जाएगा.