चरखी दादरी: दीपावली की खरीदारी के लिए बाजारों में भीड़ उमड़ने से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. भीड़ को देखते हुए जहां कोविड-19 की एडवाइजरी का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है. वहीं पुलिस व प्रशासन द्वारा किए गए दावों की हवा उड़ रही है.
बता दें कि इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए कोविड-19 की एडवाइजरी जारी की गई है. चरखी दादरी के बाजारों की बात की जाए तो दिवाली से पूर्व ही बाजारों में रौनक जरूर लौटी है. बावजूद इसके कोरोना फैलने का खतरा बढ़ गया है. बाजारों में खरीददारी करने वालों में लगातार भीड़ बढ़ रही है. ना तो कहीं आपसी दूरी का ख्याल रखा जा रहा है और ना ही लोग मास्क का प्रयोग कर रहे हैं.
ऐसे में प्रशासन द्वारा किए दावे हवाई साबित हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि बाजारों में भीड़ बढ़ने से खतरा भी बढ़ रहा है. लोगों को मास्क व दूरी का ख्याल रखना चाहिए. ताकि इस बीमारी से बचा जा सके. वहीं डीएसपी राम सिंह बिश्रोई ने बताया कि दिवाली के त्योहार को देखते हुए पुख्ता व व्यापक प्रबंध किए हैं.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में नाबालिग लड़की को लेकर भागा युवक, लव जिहाद के लगे आरोप
भीड़भाड़ वाले इलाकों में पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी और बड़े वाहनों का बाजारों में प्रवेश बंद किया जाएगा. साथ ही लोगों को कोरोना से बचाव बारे दूरी बनाने व मास्क लगाने बारे जागरूक किया जाएगा.