चरखी दादरी: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सरकार की ओर से जारी किए गए जनता कर्फ्यू के दौरान चरखी दादरी के गांव डाढीबाना में एक अनौखी पहल देखने को मिली. गांव के सरपंच ने देशी पूरे गांव में देशी सैनिटाइजर का छिड़काव कराया. साथ ही लोगों को कर्फ्यू लोगों को घर में रहने लिए जागरुक किया.
गांव में देसी सैनिटाइजर का छिड़काव
गांव डाढीबाना में कोरोना से बचाव और गांव को संक्रमण मुक्त करने के लिए सरपंच ने अपने स्तर पर देशी सैनिटाइजर तैयार करवाया. जिसमें एलोविरा, नीम के पत्ते, अल्कोहल और फिनाइल को शामिल किया गया. देशी सैनिटाइजर के घोल को गांव की गलियों और घरों के बाहर छिड़काव किया गया.
सरपंच छाजूराम ने मीडिया को बताया कि देश में कोरोना जैसी महामारी को लेकर सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन किया जा रहा है. जनता कर्फ्यू के दौरान लोगों को घर में रहने की अपील की गई है. इस दौरान देशी सैनिटाइजर का घोल बनाकर पूरे गांव में छिड़काव भी कराया गया.
ये भी पढे़ं:- हिसारः जनता कर्फ्यू शत प्रतिशत सफल, स्थानीय लोगों ने कायम की मानवता की मिसाल
हरियाणा के सात जिले लॉकडाउन
बता दें कि भारत में कोरोना खतरनाक रूप लेता जा रहा है. अब तक करीब 391 लोग कोरोना वायरस की चपैट मे आ चुके हैं. वहीं 7 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं बात हरियाणा की बात करें तो हरियाणा में 12 मरीज कोरोना वायरस की चपैट में हैं जिनमें 8 गुरुग्राम, एक पंचकूला, एक फरीदाबाद, एक सोनीपत और एक पानीपत में हैं.
ये भी पढ़ें- जनता कर्फ्यू LIVE : घंटी, थाली और ताली बजा 'कोरोना वीरों' का जताया आभार