चरखी दादरी: जिले के हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवक को उसका पड़ोसी ने घर से बुला कर ले गया और उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी. हत्या बाद शव को कार में रख कर घर के बाहर छोड़ कर फरार हो गया.
जानकारी के अनुसार गांव नान्धा निवासी 24 वर्षीय सुनील कुमार रविवार को अपने घर पर था. इसी दौरान उसका पड़ोसी विक्रम उसे घर से बुलाकर ले गया. दोनों सुनील की कार में सवार होकर घर से गए थे. देर रात सुनील की हत्या करके शव को कार सहित घर के बाहर छोड़कर आरोपी फरार हो गया. परिजनों के अनुसार मृतक की पत्नी किरण ने देखा तो पाया कि उसका पति ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठा हुआ था. जबकि विक्रम ड्राइविंग सीट पर था. विक्रम चुपचाप कार से उतरकर जाने लगा और जब मृतक की पत्नी ने आवाज लगाई तो वो भाग गया. इसके बाद वो कार के पास पहुंची तो उसका पति मृत अवस्था में कार में पड़ा था. किरण ने बताया कि सुनील के शरीर पर चोटों के निशान थे.
मामले की सूचना मिलने के बाद बाढड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सुनील के शव को कब्जे में ले लिया. रविवार रात शव सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया. बाढड़ा थाना पुलिस प्रभारी वीर सिंह ने बताया कि बोर्ड से मृतक का पोस्टमार्टम करवाया गया है. पुलिस ने मृतक की पत्नी किरण के बयान पर एक नामजद सहित दो पर हत्या का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- पंचकूला: युवती ने जीजा पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया