चरखी दादरी: क्रशर यूनियन प्रधान से रंगदारी मांगने व फायरिंग करने के मामले में जिला पुलिस ने बाबा गैंग के इनामी बदमाश आनंद आदमपुर को काबू करने में सफलता हासिल की है. गैंग का गुर्गा आनंद काफी समय से पुलिस गिरफ्त से बाहर था जिसे सीआईए टीम ने दादरी बस स्टैंड से काबू किया.
पुलिस द्वारा अब तक गैंग के 19 सदस्यों को काबू किया जा चुका है जबकि गैंग के आधा दर्जन अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें दबिश दे रही हैं. डीएसपी बली सिंह ने मंगलवार को अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए गैंग सदस्य आनंद आदमपुर की गिरफ्तारी का खुलासा किया.
ये भी पढ़ें- पानीपत में दिन दहाड़े पिस्तौल की नोक पर 10 लाख की लूट
डीएसपी ने बताया कि गत 7 अक्टूबर को बाबा गैंग के सदस्यों ने क्रशर यूनियन के प्रधान सोमबीर घसोला से 10 करोड़ की रंगदारी मांगी थी. जिसको लेकर क्रशर संचालक गांव कलियाणा में सुलह के लिए पहुंचे तो बदमाशों ने गोलियां चलाते हुए दो क्रश संचालकों को घायल कर दिया था.
रंगदारी नहीं देने पर क्रशर यूनियन के प्रधान पर भी फायरिंग की थी. इस मामले में पुलिस ने गैंग प्रमुख कृष्ण उर्फ फोर्ड, रोहित कलियाणा सहित 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. गैंग सदस्य आनंद पर पुलिस द्वारा 25 हजार का इनाम रखा गया था.
डीएसपी ने बताया कि सीआईए की टीम ने गैंग सदस्य आनंद को दादरी बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है. आरोपी पर गैंग सदस्यों के साथ रंगदारी मांगने व फायरिंग के मामले दर्ज हैं. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें- दमोह की मासूम से हरियाणा में दरिंदगी, सीएम शिवराज ने हरियाणा के मुख्यमंत्री से की बात